घर के कोने-कोने से दीमक हटाएगा ये देसी नुस्खा

घर के कोने-कोने से दीमक हटाएगा ये देसी नुस्खा, एक बार अपना लिया तो भूल जायेगे फर्नीचर खराब होने की टेंशन, हम अक्सर हमारे घर में गर्मियों के समय दीमक लगने की समस्या का सामना करते हैं यह दीमक हमारे दरवाजे खिड़की पर लगकर हमारे फर्नीचर को खराब कर देती है और साथ ही इसे हमें काफी भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है।

दीमक को दूर करने के लिए हम तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं जिससे यह हमारे घर से निकल जाए लेकिन फिर भी हम अच्छे रिजल्ट नहीं देख पाते आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसे अपना आकर आप अपने घर से दीमक को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं और आपका फर्नीचर खराब होने से भी बचा सकते हैं आईए जानते हैं कैसे।

यह भी पढ़ें बस 1 जामुन की लकड़ी डालें और फिर देखें कमाल, बर्फ की तरह शुद्ध और ठंडा होगा छत पर लगी टंकी का पानी

दीमक हटाएगा ये देसी नुस्खा

  • नींबू और सिरका एक बहुत ही अच्छे कीटनाशक के रूप में काम करता है इसलिए दीमक को खत्म करने के लिए आप नींबू और सिरका का मिश्रण मिलकर एक स्प्रे बोतल में भरकर जहां-जहां आपकी दरवाजे से खिड़कियां दीवार पर दीमक लगी है वहां आप इसका स्प्रे कर सकते हैं इससे कुछ ही दिनों में आपकी दीमक जड़ से खत्म हो जाएगी।
  • नमक और गर्म पानी काफी यदि आप यूज करते हैं तो यह एक बहुत ही बेस्ट कांबिनेशन होता है जो की दीमक को खत्म करने में कारगर साबित होता है इसके लिए बस आपको एक कप पानी को गर्म करना है और एक कप नमक उसमें मिलना है इसे आप एक स्प्रे बोतल में भारी और जहां-जहां दीमक नजर आए वहां इसका छिड़काव करें।
  • दीमक को लाल मिर्च पाउडर की सुगंध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती ऐसे में लाल मिर्च पाउडर का छिड़काव करने से दीमक तुरंत हट जाएगी लेकिन लाल मिर्च का छिड़काव आपको बड़ी ही सावधानी से करना है यह आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है।
  • लकड़ी के समान को धूप में रखने से भी दीमक दूर हो जाती है इससे गर्मी ज्यादा बढ़ती है और करीब 5 से 6 घंटे में दीमक से आपको छुटकारा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें बाबा वेंगा ने पाकिस्तान के लिए 2025 की शुरुआत में ही कर दी थी ये भविष्‍यवाणी, जानिए उनके अनुसार क्या होगा युद्ध के बाद पाकिस्तान का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *