इस कहते है 1 तीर से 2 निशाने लगाना

इसे कहते है 1 तीर से 2 निशाने लगाना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई मजेदार और जुगाड़ू वीडियो वायरल होते हैं जिनमें हमें तरह-तरह के अजूबे देखने को मिलते है इनसे हमारा मनोरंजन होने के साथ-साथ हमारे कई कामों की टेंशन दूर हो जाती है हाल ही में एक शख्स ने ऐसी से ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया जिसे देखकर सभी यूजर्स हैरान रह गए।

गर्मी का कहर है दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है ऐसे में शख्स का यह जुगाड़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है साथ ही इस जुगाड़ की मदद से एक ही AC से दो कमरों को ठंडा किया जा सकता है आईए देखते हैं शख्स ने इतना अनोखा जुगाड़ कैसे लगाया।

शख्स ने भिड़ाया AC का जबरदस्त जुगाड़

वायरल हो इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपने घर के अंदर गर्मी से राहत पाने के लिए दोनों कमरों को जोड़ने वाली दीवार को ऊपर से थोड़ा सा थोड़ा दिया है ताकि बीच में एक AC लगा सके और एक ही एक से दोनों कमरों में कूलिंग हो सके यह जुगाड़ काफी ज्यादा जबरदस्त है।

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स बहुत ही इंप्रेस हुए हैं और इस तगड़े जुगाड़ की काफी तारीफ कर रहे हैं इससे बिजली की खपत भी कम होगी और साथ ही एक ही ऐसी से दो रूम ठंडे हो पाएंगे।

यूजर्स ने किए मजेदार कमैंट्स

सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘शेयरिंग ही केयरिंग है’, है इस वीडियो को अभी तक 15,000 से ज्यादा लोगों ने देखा है साथ ही इस पर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी है, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-गरीबी का जुगाड़ कहो इसको, दूसरे यूजर ने लिखा- इतने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास।

यह भी पढ़ें महिला के इस मजेदार जुगाड़ से अब जामुन खाके गुठली फेंकने की टेंशन हुई दूर, Video देख पेट दबाकर हंसे यूजर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *