कम पानी में उगाये धान की ये सबसे अच्छी किस्म, इस सीजन में किसान अक्सर धान की फसल की रोपाई करते हैं ऐसे में किसानों के सामने एक बहुत बड़ी समस्या ये होती है कि वे धान की किस किस्म का चुनाव करें जिससे कि उनकी पैदावार काफी अच्छी निकल सके धान के उपज ज्यादा निकलने से इसका मुनाफा काफी अच्छा मिलता है ऐसे में एक अच्छी किस्म का चुनाव का काम बेहद ही जरूरी हो जाता है।
आज हम जिस किस्म की बात कर रहे हैं वह 90 दिनों में तैयार हो जाती है साथ ही इसकी डिमांड भी मंडी में काफी ज्यादा की जाती है जिस कारण से इसे बेचने में भी समय नहीं लगता और इससे मुनाफा भी अच्छा होता है इसकी कीमत अच्छी होने के कारण किसानों को मालामाल बनने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है एक ही सीजन में किसान इससे मोटी कमाई कर लेते हैं हम बात करें हैं इंदिरा किस्म किस्म की यह एक बेहद ही लोकप्रिय इंदिरा किस्म मानी जाती है जिसको कम पानी में भी अच्छा उत्पादन दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें धान की फसल के लिए अमृत बनेगी ये 6 रुपए की चीज, पूरे सीजन नहीं लगेगा एक भी रोग
धान की टॉप वैरायटी कराएगी तगड़ा मुनाफा
धान की ये वैरायटी कम पानी में भी बहुत अच्छी पैदावार देती है जिससे कि किसानों को अक्सर सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है जिन किसानों के पास पानी की समस्या होती है वह धान की रोपाई कर इससे मोटा मुनाफा कमा सकते हैं धान की क्वालिटी भी कभी अच्छी होती है जिसके कारण बाजार में इसकी डिमांड तेजी से की जाती है यदि आपके बाद भी कम पानी की व्यवस्था है तो आप इस किस्म की धान की बुवाई कर इसे बहुत ही अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान की सबसे बड़ी खासियत क्या है कि यह कम दिनों में और कम पानी में तैयार हो जाती है साथ ही धान की इस किस्म को काली मिट्टी की भी आवश्यकता नहीं होती है यह किसी भी तरह की मिट्टी में तैयार हो जाती है इसके लिए यदि आपके खेत में थोड़ी बहुत काली मिट्टी भी है तो आप इसकी खेती कर सकते हैं।