सूखी तुलसी में नयी जान फूंक देगी ये जादुई चीज

Gardening Tips: सूखी तुलसी में नयी जान फूंक देगी ये जादुई चीज, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप इसका इस्तेमाल कर तुलसी को हरा-भरा रख सकते हैं।

सूखी तुलसी भी होगी हरी-भरी

घरों में अक्सर तुलसी का पौधा लगा होता है, लेकिन कई बार तुलसी के पौधे के सूखने और पत्तियां झड़ने की समस्या आने लगती है। जिसके कारण लोग परेशान होकर कई तरह के उपाय आजमाने के चक्कर में पड़ जाते हैं। लेकिन पौधे पर कई सारे फर्टिलाइजरों का एक साथ इस्तेमाल करने से आपके पौधे को बहुत ज्यादा नुकसान होता है या कई बार लोगों को फर्टिलाइजर की सही जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वह अपने पौधे को भरपूर पोषण देने के लिए कारण कई सारे फर्टिलाइजरों का एक साथ इस्तेमाल कर देते हैं जिससे कि उनके पौधे पूरी तरह खराब होने लगते हैं। तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। साथ ही यह आपके घर के गार्डन में अक्सर लगी होती है।

तुलसी हमारे लिए बहुत ही पूजनीय होती है। तुलसी के होने से घर में सुख-समृद्धि, धन-संपदा, लक्ष्मी का वास होता है। इसके लिए माना जाता है कि तुलसी का पौधा हमेशा ही हरा-भरा और घना रहना चाहिए। तुलसी के पौधे का सूखना अपशगुन की निशानी मानी जाती है। जिस कारण लोग अपने घर में तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए कई सारे टिप्स और ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। आज हम भी आपको एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपकी तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के साथ-साथ उसमें नई पत्तियां की भरमार कर देगी। साथ ही आपकी तुलसी का पौधा कभी भी नहीं सुखेगा। आइये जानते हैं कौन सी है यह जादुई चीज का इस्तेमाल करने के बाद आपके पौधे में आ जाएगी पत्तियों की भरमार।

यह भी पढ़ें इस हरे पौधे को लगाते ही खेत से उलटे पैर भागेंगे नीलगाय और जंगली सूअर, किसानों को होगा दोनों हाथों से मुनाफा

ये जादुई चीज दिखाएगी असर

फरवरी के महीने में पतझड़ की शुरुआत हो जाती है जिसमें तुलसी के पौधे में पत्तों के झड़ने की समस्या बहुत ही ज्यादा होने लगती है और तुलसी का पौधा कभी-कभी सूखने भी लगता है। तुलसी के पौधे में डालने के लिए आप NPK पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। NPK पाउडर तुलसी के पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। साथ ही यह पौधों की जड़ों और पत्तियों के विकास को बढ़ावा देता है। NPK उर्वरक में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम गुणों की परमार पाई जाती है जो कि पौधे को भरपूर पोषण देने के लिए सहायक होते हैं। पौधों में नयी पत्तियों का विकास करने और पत्तों को हरा और चमकदार बनाने के लिए NPK का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। तुलसी के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने में NPK पाउडर बेहद ही असरकारक कमाल दिखता है जिसके माध्यम से तुलसी की पत्तियां हरी और बड़ी होकर चमकदार दिखने लगती है आइये आपको बताते हैं इसका इस्तेमाल आप तुलसी के पौधे में किस तरह कर सकते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

तुलसी के पौधे में NPK पाउडर का प्रयोग बेहद ही लाभकारी और असरकारक माना जाता है। इसका उपयोग करने के बाद आपको अपने पौधों में पत्तियों की भरमार देखने को मिलेगी। ऐसा करने के लिए आपको एक चम्मच NPK के पाउडर को 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधों की जड़ों के पास डालना है। तुलसी के पौधे को सुबह-सुबह कुछ घंटे में धूप में यदि आवश्यक होता है ताकि इसके पत्तियों को सूर्य की ऊर्जा भी मिल सके। ऐसा करने से तुलसी का पौधा हमेशा ही हरा भरा और घना बना रहता है और इसकी ग्रोथ भी तेजी से बढ़ती है। NPK के पाउडर का उपयोग से पौधों में 1 महीने में एक ही बार करना होता है जिसके बाद आपके पौधों को भरपूर पोषण मिलना शुरू हो जाता है और आपके पौधे बहुत ही तेजी से ग्रोथ करने लगते हैं।

यह भी पढ़ें आम के पेड़ों पर लगे मिलीबग की छुट्टी कर देगा ये 2 ML का लिक्विड, 1 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने से मिलेगा तगड़ा उत्पादन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *