टमाटर पर दिख रहे इस निशान का मतलब है स्नेक बाइट, बरसात के मौसम में अक्सर लोग बाजार से महंगे-महंगे टमाटर खरीद कर लाते हैं ऐसे में टमाटर पर कुछ ऐसे निशान दिख जाते हैं जो की कई हद तक सांप के काटने जैसा दिखाई देता है ऐसे में लोग इस तरह के टमाटर को देखकर अपने अंदर डर बिठा लेते हैं।
इस तरह के टमाटर को खाना भी लोग पसंद नहीं करते लेकिन क्या इस तरह के दिखने वाले टमाटर सच में स्नेक बाइट का शिकार होते हैं या फिर नहीं आईये आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि यह धारणा सत्य है या मिथ्य।

क्या आपको भी टमाटर पर दिखा है स्नेक बाइट?
ज्यादातर सांप फल और सब्जी नहीं खाते हैं। सांपों को मांसाहारी की लिस्ट में शामिल किया जाता है। यह ज्यादातर चूहे, मेंढक और छोटे पक्षियों को अपना शिकार बनाते हैं उनके दांतों में मौजूद जहर शिकार करने के लिए ही काम आता है। ऐसे में पेड़ पौधों पर चढ़कर और टमाटर तक इस निशान को पहुंचाना उनका काम नहीं होता। अक्सर लोगों को बरसात के मौसम में टमाटर पर दिखने वाले दो गड्डे स्नेक बाइट की तरह लगते हैं। लेकिन किसानों द्वारा ज्यादातर इस मौसम की मार का असर कहा जाता है ना कि किसी सांप के काटने का। आईए जानते हैं आखिर क्यों टमाटर पर सांप के काटने जैसे निशान बन जाते हैं।
जानिए क्या है इसका मुख्य कारण
बारिश के समय हॉनवार्म, फ्रूट बोरर जैसे कीट टमाटर को बहुत ही तेजी से नुकसान पहुंचाते हैं साथ ही यह टमाटर की बाहरी परत को भी काट देते हैं और खाने लगते हैं जिसके बाद टमाटर पर गोल-गोल गहरे छेद जैसे निशान बन जाते हैं ऐसे में लोगों को यह सांप के काटने जैसा दिखाई देता है लेकिन यह निशान सांप का काटा हुआ नहीं होता।
कई बार यह निशान फंगल इन्फेक्शन के कारण भी बनते हैं जब भी आप इस तरह के निशान को देखेंगे तो ज्यादातर उसे काटने पर इसमें सड़न या बदबू पाई जाती है टमाटर पर बने दांत के लिए दो निशान सांप के काटने का असर नहीं होता है बल्कि यह मौसम की मार या किसी तरह की सड़न और फंगल इन्फेक्शन के कारण उत्पन्न होता है ऐसे में यह धारणा बिल्कुल ही मिथ्य है कि टमाटर पर दिख रहे दो गोल निशान स्नेक बाइट का कारण है।
यह भी पढ़ें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, यात्रियों की हो गयी मौज, जानिए विभिन्न महानगरों की कीमतें