मच्छर और कॉकरोच को भगाने के साथ-साथ आपकी जान बचा लेगा ये पौधा, आज इस लेख के जरिए हम आपको एक ऐसा पौधा बताने जा रहे हैं जो कि आपके घर के वातावरण को शुद्ध और ताजा करता है साथ ही इस पौधे से निकलने वाली शुद्ध वायु आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत और स्वस्थ बनाती है यह पौधा यदि आपने अपने घर में लगा लिया तो वस्तु के अनुसार यह आपके घर की दुर्दशा बदल देता है और कई लाभ पहुंचाता है।
हम बात कर रहे हैं स्पाइडर प्लांट के बारे में स्पाइडर प्लांट घर में गंदगी फैलाने वाले सूक्ष्मजीवों को करने के साथ-साथ आपके घर के लिए लकी भी माना जाता है आई इसके फायदे के बारे में जानते हैं और आप स्पाइडर प्लांट अपने घर में कैसे लगा सकते हैं इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
जानिए स्पाइडर प्लांट के फायदे
- स्पाइडर प्लांट का पौधा घर में लगाने से बारिश में पनप रहे कीड़े-मकोड़े आपके घर में प्रवेश नहीं करते और यह मच्छर चीटियां और कॉकरोच को भगाने में सहायक होता है इस पौधे से निकलने वाली शुद्ध हवा सूक्ष्म जीवों को बर्दाश्त नहीं होती जिससे वह आपके घर में गंदगी नहीं फैलाते है और आपका घर साफ और स्वच्छ रहता है।

यह भी पढ़ें जामुन की गुठली को सुखाकर खाने से मिलेंगे अनगिनत फायदे, 80 के बुढ़ापे में भी रहेंगे फुर्तीले
- स्पाइडर प्लांट हवा में मौजूद बेंजीन, कार्बनडाईऑक्साइड जैसे तत्वों को अपने अंदर समा लेता है और हवा को शुद्ध करता है स्पाइडर प्लांट की हरी पत्तियां देखने से मन शांत होता है और तनाव भी काम होता है यह एक नेचर थेरेपी का काम करता है।
- स्पाइडर प्लांट को घर में लगाना एक गुड लक माना जाता है, वास्तु के अनुसार यह घर का वातावरण सकारात्मक रखना है और आपके घर की सुख-शांति को बनाए रखना है साथ ही यह धन को अपनी और आकर्षित करता है जिससे आपके घर की बरकत कभी भी कम नहीं होती।
जानिए कैसे लगाएं स्पाइडर प्लांट
- स्पाइडर प्लांट को लगाना बहुत ही आसान है इसे आप बीच यहां कटिंग द्वारा लगा सकते हैं इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करें बीज को अच्छी तरह से सुखा ले बीज को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में ही लगाना अच्छा माना जाता है और इसे हल्के गर्म जगह पर रखें जब बीज अंकुरित हो जाए तो आप इसे गमले में बो सकते हैं।
- अच्छी पैदावार के लिए आप इसमें जैविक खाद का उपयोग भी कर सकते हैं जैसे नारियल के छिलकों से बनी खाद या फिर गोबर की खाद का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
- कटिंग द्वारा भी आप स्पाइडर प्लांट लगा सकते हैं कटिंग को पानी में या मिट्टी में लगाए जब कटिंग में जड़े आ जाए तो आप इसे अपने गमले में उगा सकते हैं। यह तरीका भी काफी अच्छा और आसान तरीका है।
यह भी पढ़ें गर्मी में करें इस ठंडे फल का सेवन, हार्ट को स्वस्थ रखने के साथ करेगा शरीर को ठंडा-ठंडा कूल-कूल