जून के महीने में भिंडी की ये किस्म लगाएगी किसानों की लॉटरी, इस खास टिप्स से 40 दिन में बन जायेंगे लाखों के मालिक, आइये आपको बताते हैं किस तरह कर सकते हैं इससे मोटी कमाई।
जून के महीने में भिंडी की ये किस्म करायेगी फायदा
किसान जून के महीने में ऐसी फसल की तलाश में रहते हैं जो की उनको ज्यादा मुनाफा दिला सके। ऐसे में भिंडी की फसल से किसानों को बहुत ही जल्द मुनाफा मिल सकता है। भिंडी की पूसा ए-4 किस्म किसानों के लिए इन दिनों वरदान साबित हो रही है। इससे किसानों को बहुत ही ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। यदि आप भी कम दिनों में बेहतरीन मुनाफा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप भी भिंडी की पूसा ए-4 किस्म की बुवाई करके मालामाल हो सकते हैं। आइये आपको बताते हैं की आप किस तरह इसकी बुवाई कर सकते हैं।

इस खास तरह से करें बुवाई
- इसकी खेती करने के लिए आपको सबसे पहले रेतीली चिकनी मिटटी उपयुक्त होती है जिसमे इसकी पैदावार सबसे अच्छी होती है।
- भिंडी की इस किस्म के लिए मिट्टी का पीएच 6.0 से 6.5 के बीच होना सही माना जाता है।
- बीजों को उपचारित करके इस्तेमाल करने इसकी पैदावार काफी अच्छी निकलती है।
- सबसे पहले खेत की खरपतवार को अच्छे से साफ करें इससे इसमें रोग लगने की सम्भावना भी कम रहती है।
- साथ ही इसमें प्रति हेक्टेयर 15-20 टन गोबर की खाद भी मिलानी होती है।
- इसके बीज को सीधे जमीन में बोएं। साथ ही कतारों के बीच की दूरी 30-45 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 15-30 सेमी रखें।
- इसमें प्रति हेक्टेयर 12-16 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है।
- पूसा ए-4 किस्म की भिंडी 45-50 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है जिसका दाम भी बाजार में काफी अच्छा मिलता है।
40 दिनों में होगा लाखों का फायदा
भिंडी की पूसा ए-4 किस्म में एक एकड़ में लगभग 35 से 40 कुंतल तक उपज होती है साथ ही इसमें लागत भी काफी कम आती है एक एकड़ में इस भिंडी की किस्म की खेती से 3.5 से 4 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है जो कि आपको अन्य सब्जियों से काफी ज्यादा होता है। यह भिंडी ज्यादातर रोगों से मुक्त रहती है जिससे कि उसकी लागत काफी कम आती है।