अनार के फल में दानों की संख्या बढ़ा देगी ये पीली खाद

अनार के फल में दानों की संख्या बढ़ा देगी ये पीली खाद, एक ही फसल से निकलेगा 4 गुना ज्यादा उत्पादन, आइये आपको बताते हैं किस तरह इसके इस्तेमाल से आप भी कर सकेंगे मोटी कमाई।

अनार के पौधों से मिलेगा जमकर उत्पादन

किसान अक्सर फलों की बागवानी करके मोटा मुनाफा कमाते हैं फलों की बागवानी करने में उनको बहुत ज्यादा मुनाफा होता है फल की खेती करने पर सरकार द्वारा भी किसानों को कई तरह की सब्सिडी दी जाती है जिस कारण फलों की खेती करना किसान बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। अनार एक ऐसा पौधा माना जाता है जो स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होता है अनार की डिमांड बाजार में 12 महीने बनी रहती है साथ ही इसके स्वास्थ्य लाभ होने के कारण यह बाजार में काफी महंगा बिकता है जिस कारण किसानों को अनार के पौधे से बहुत ही तगड़ा मुनाफा मिलता है लेकिन अक्सर उनके पौधों में कीट लगने के कारण इनका उत्पादन कम निकलने लगता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पीली खाद के जादू के बारे में बता रहे हैं जिनको डालते ही आपके अनार के पौधे में आ रहे फलों में दानों की संख्या तेजी से बढ़ने लगेगी और और आपको एक ही पौधे के फलों से हजारों में मुनाफा मिल सकेगा आइये जानते हैं इस पीली खाद को आप घर पर कैसे कर सकते हैं तैयार।

यह भी पढ़ें बाजार में हो रही है नकली पनीर की धड़ल्ले से बिक्री, मात्र 30 सेकंड में पता करें क्या आपके घर में भी तो नहीं पड़ा है ये सफेद जहर

ये पीली खाद करेगी कमाल

आज हम जिस पीली खाद के बारे में बात कर रहे हैं उसे आप घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं मात्र 4 से 5 दिनों में यह खाद बनकर तैयार हो जाती है उसके बाद आप इसका इस्तेमाल पौधों पर करके एक ही पौधे से चार गुना ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं सरसों की खली के बारे में। सरसों की खाली पोषक तत्वों का भंडार मानी जाती है इसे आप पानी में घोलकर दो से तीन दिनों तक छोड़ दें उसके बाद इस घोल को पतला करके आप अपने पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं इस खाद को तैयार करने के लिए आपको 100 ग्राम सरसों की खली को 1 लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार करना है उसके बाद इस घोल को 5 लीटर पानी में डाइल्यूट करके आपको इसका प्रयोग पौधों की जड़ों में और पत्तियों पर छिड़काव करना है जिससे आपके पौधों को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे साथ ही आपके पौधों का विकास तेजी से होगा। आपके अनार के पौधे में लग रहे फलों में दानों की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी जिससे आपको बहुत ही तगड़ा मुनाफा मिलेगा।

एक ही फसल से होगी तगड़ी कमाई

अनार की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा की जाती है अनार में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने का सबसे बेहतरीन गुण पाया जाता है जिस कारण इसकी डिमांड बाजार में 12 महीने होती है। एक एकड़ में यदि आप अनार के पौधे पर यह पीली खाद का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको चार गुना अधिक मुनाफा मिल सकता है। एक एकड़ में अनार के पौधे से लगभग 5 से 7 लाख रुपए तक की कमाई होती है लेकिन इस पीली खाद का इस्तेमाल करने के बाद आपके अनार के फलों का साइज दोगुनी गति से बढ़ेगा जिससे आपका मुनाफा भी 8 से 10 लाख रुपए तक पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें गर्मियों में चींटियों ने गमले में बना लिया है अपना डेरा तो ये उपाय आयेंगे आपके काम, 100% मिलेगा छुटकारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *