Gardening Tips: मोगरे के पौधे में फूलों की बहार ला देगी घर में बेकार पड़ी ये पीली चीज, आइये आपको बताते हैं की आप इसका इस्तेमाल करके कैसे अपने पौधे में फूल बढ़ा सकते हैं।
मोगरे के पौधे में आएगी फूलों की बहार
लोगों के घर में गार्डन में अक्सर मोगरे का पौधा देखा जाता है। मोगरे का पौधा बेहद ही सुगंधित पौधा होता है जो कि आपके घर के गार्डन के आकर्षण को बढ़ाता है। साथ ही आपके घर के गार्डन को खुशबूदार बनाता है। जिस कारण लोग मोगरे का पौधा घर के गार्डन में लगाना बेहद ही पसंद करते हैं, लेकिन अक्सर मोगरे के पौधे में फूलों के ना आने की समस्या बनी रहती है जिसके कारण लोग परेशान होकर तरह-तरह के उपाय आजमाने लगते हैं, लेकिन कई बार उनके उपाय को करने के बाद में भी मोगरे के पौधे में फूलों के ना आने की समस्या बनी ही रहती है।

आज हम आपको एक ऐसी ही घर में बेकार पड़ी पीली चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपके गार्डन में लगा मोगरे का पौधा फूलों से भर उठेगा। साथ ही आपके पौधे की ग्रोथ भी बहुत ही तेजी से होगी। आइये आपको बताते हैं कि आप घर में पड़ी इस बेकार पीली चीज के इस्तेमाल से अपने पौधे को कैसे हरा भरा और घना बना सकते हैं।
ये बेकार पड़ी पीली चीज दिखाएगी कमाल
यदि आपका मोगरे का पौधा लगातार मुरझा रहा है और इसमें फूलों के ना आने की समस्या बनी हुई है तो ध्यान रखें कि आपको इसकी कटिंग का ध्यान आवश्यक रूप से रखना होगा। यदि आप इसकी कटिंग का ध्यान रखते हैं तो मोगरे के पौधे में नयी टहनियां और पत्तियां आ जाएगी और इससे पौधे की ग्रोथ भी अच्छी बनी रहेगी। मोगरे के गमले में लगा पौधा यदि सूख रहा है तो आप उसकी मिट्टी की निराई-गुड़ाई करके उसमें गोबर की खाद डालें या फिर कुछ दिनों बाद उसकी मिट्टी को बदल दें जिससे कि उसमें बहुत ही बेहतरीन बदलाव देखने को मिलेंगे। पौधे के आस-पास में निराई-गुड़ाई करके उसमें वर्मी कंपोस्ट या सरसों की खली को पीसकर मिलाने से भी पौधे की ग्रोथ बहुत ही तेजी से होती है। अब बात करते हैं हम उसे पीली चीज के बारे में जो कि आपका ढेर सारे फूलों की भरमार कर देगी।
हम बात कर रहे हैं नींबू के छिलके के बारे में। नींबू का छिलका आपके घर में आसानी से मिल जाता है। साथ ही कई बार हम घर में नींबू को उपयोग करने के बाद उसके छिलकों को फेंक देते हैं। लेकिन इससे आप एक बेहतरीन फर्टिलाइजर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको 7 से 8 नींबू के छिलकों को 1 लीटर पानी में डालकर 24 घंटे तक रखना होगा। उसके बाद इस पानी को छानकर आप इसका स्प्रे बोतल से मोगरे के पौधे की जड़ में छिड़काव कर सकते हैं। इससे आपके पौधों में कैल्शियम की कमी पूरी होगी। साथ ही आपके पौधे में ढेरों फुल आने लगेंगे। यदि आपके मोगरे में कैल्शियम की कमी बनी हुई है और उसमें आने वाले फूल काफी कम हो जाते हैं तो इसके लिए आप चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चॉक को मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना ले। इस पाउडर को खाद की तरह उपयोग करें जिससे कि आपके पौधे की मिट्टी कैल्शियम से भरपूर हो जाएगी।
जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
कई गार्डनिंग विशेषज्ञों के अनुसार मोगरे के पौधे में नींबू के छिलके वाला पानी डालना काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इससे पौधों की ग्रोथ तेजी से होती है। साथ ही आपके पौधे में ढेरों फुल आने लग जाते हैं। मोगरे के पौधे में इस उपाय को करने से आपके पौधे में फंगस और कीड़ों की समस्या कभी भी नहीं होती। इस पौधे को 4 से 5 घंटे की धूप की आवश्यकता होती है। यदि आपने इसे गमले में लगाया हुआ है तो आप इसे किसी जगह पर रखें जहां पर अच्छी धूप आती हो। इन उपायों को आजमाकर आप अपने पौधे को हरा-भरा और घना रख सकते हैं। साथ ही इसमें ढेरों फुल भी प्राप्त कर सकते हैं।