अप्रैल में लहसुन की खेती से बंपर उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान भाई आजमाएं ये टिप्स,

अप्रैल में लहसुन की खेती से बंपर उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान भाई आजमाएं ये टिप्स, दोगुनी रफ्तार से होगी कमाई… अप्रैल के महीने में अक्सर किसान प्याज और लहसुन की बुवाई अपने खेतों में करते हैं लेकिन अक्सर फसल को बेहतर बनाने के लिए बी कई सारे उपाय आजमाते रहते हैं लहसुन एक ऐसी फसल मानी जाती है जो किसानों को कम समय में मोटा मुनाफा कमा कर देती है।

यदि आप लहसुन की खेती की सही तकनीक जानते हैं तो इससे आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा मिल सकता है लहसुन की बुवाई के बाद जब उसके पेड़ बढ़ने लगते हैं और पौधा मजबूत हो जाता है तो इस समय आपको कुछ जरूरी आवश्यक काम करने होते हैं जिससे कि आपका लहसुन का उत्पादन दोगुना बढ़ता है साथ ही जड़ भी मोटा और मजबूत होता है आईये आपको बताते हैं कुछ टिप्स जो आएंगे आपके बेहद काम।

यह भी पढ़े चमेली के फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए अपनाएं माली की ये सीक्रेट टिप्स, तोड़ते-तोड़ते थक जाओगे ढेरों फूल

लहसुन की खेती के लिए अपनाएं ये बेस्ट तरीके

  • अप्रैल के महीने में जैसे ही आपको पौधे थोड़े बड़े होते हुए दिखाई दे तो उन पौधों के पत्तों को हाथ से गांठ दे इस गांठ को आप एक ही पौधे की पत्तियों में या दो पौधों की पत्तियों को एक साथ बांधकर दे सकते हैं यह एक ऐसा पारंपरिक नुस्खा है जो की लहसुन के गांठ को मोटा करने और उसे मजबूत बनाने में मदद करता है साथ ही इसे पौधों में कीड़े लगने की समस्या भी पूरी तरह खत्म हो जाती है।
  • यदि आप कम जगह पर लहसुन की खेती कर रहे हैं तो आप गांठ वाले तकनीक को आजमा सकते हैं इससे आपके लहसुन का उत्पादन भी पड़ेगा साथ ही साथ उसकी गुणवत्ता भी बरकरार रहेगी लेकिन यदि आप बड़ी मात्रा में लहसुन की खेती करते हैं तो आप इसके पत्तों को जमीन पर पसारकर रख सकते हैं ऐसा करने से पत्तों को पोषण मिलेगा और गांठ भी मजबूत बनेगी।
  • लहसुन के गांठ का साइज बढ़ाने के लिए आप 3 किलो कल पुराना गुड़, 5 किलो सरसों की खली, 20 किलो डीएपी, 18 लीटर गोमूत्र और 200 लीटर पानी को मिलाकर इसका एक घोल तैयार कर ले उसके बाद आप इसे 40 से 50 दिनों के भीतर लहसुन के पौधों पर छिड़काव करें ऐसा करने से आपके पौधों का उत्पादन तेजी से बढ़ता है साथ ही गांठ का साइज भी बहुत ही तेजी से डबल होने लगता है।

यह भी पढ़े बेल वाली सब्जियों पर 15 लीटर पानी के साथ करें 60 ग्राम की दवा का छिड़काव, मिनटों में नष्ट होगा करने का प्रकोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *