मई में पड़ने वाली भारी गर्मी में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए 1 गिलास भरकर डाल दें ये घोल, आइये आपको बताएं किस तरह कर सकते हैं ये घोल तैयार।
मई की भारी गर्मी से बचायें तुलसी का पौधा
गर्मियों के मौसम में अक्सर पौधों के सूखने की समस्या अवश्य आती है पौधों के सूखने और जलने का कारण गर्म हवाएं बनती हैं जिसके कारण किचन गार्डन में लगे पौधे काफी ज्यादा बेजान होने लगते हैं गार्डन में अक्सर लोग तुलसी का पौधा जरूर लगते हैं यह पौधा औषधि के रूप में काफी अच्छा माना जाता है साथ ही हिंदू धर्म में इसे पूजा भी जाता है जिसके कारण लोग इसे अपने घरों में लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।

लेकिन मई में चिलचिलाती गर्मी के कारण तुलसी को बचाने के लिए एक भी उपाय लोगों के काम नहीं आता। झुलस्ती गर्मी से पौधा भी काफी ज्यादा बेजान होने लगता है और एक समय ऐसा आता है जब आपको पौधा उखाड़ कर फेंकना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको डालते ही आपके तुलसी के पौधे में नई जान आ जाएगी साथ ही आपका तुलसी का पौधा पत्तियों से लदा रहेगा आइये बताते हैं इसे किस तरह कर सकते हैं तैयार।
इस घोल का करें इस्तेमाल
- इस घोल को तैयार करने के लिए आपको एक गिलास पानी, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच चाय पत्ती और दो चम्मच काली सरसों की आवश्यकता होगी।
- आप इन सभी चीजों को एक गिलास पानी में दो से तीन दिन तक के लिए भिगो कर रखें।
- उसके बाद इस पानी को छान ले फिर इस पानी को आप स्प्रे बोतल में भरकर तुलसी की जड़ों में निराई-गुड़ाई करके डालें।
- यह लिक्विड आपके पौधों में एक बेहतरीन फर्टिलाइजर का काम करेगा इससे आपका पौधा बेजान नहीं होगा साथ ही आपके पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे आपका पौधा स्वस्थ रहेगा और हमेशा ही पत्तियों से लदा रहेगा।
चींटियों से बचाने के लिए करें ये काम
यदि आपके पौधे में भयंकर चीटियां ने आतंक मचा रखा है तो आप इसमें हल्दी पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसके लिए तुलसी की जड़ में निराई-गुड़ाई करके उस पर हल्दी पाउडर डालने से चीटियों का आतंक बहुत ही जल्द समाप्त हो जाएगा। आप चाहे तो एक स्प्रे बोतल में एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को मिलाकर घोल तैयार करके तुलसी के पौधे पर इसका छिड़काव कर सकते हैं इसकी स्मेल से चीटियां तुरंत ही भाग जाएगी और दोबारा आपके पौधों पर नहीं दिखेंगी।