सर्दियों में टमाटर फटने की समस्यासर्दियों में टमाटर फटने की समस्या

सर्दियों में टमाटर फटने की समस्या से हो गए हैं परेशान, तो आज शुरू कर दें इस घोल का छिड़काव, आइये हम आपको बताते हैं की इस घोल के छिड़काव से कैसे आप टमाटर फटने की समस्या से निजात पा सकते हैं।

सर्दियों में हो रही है टमाटर फटने की समस्या

सर्दियों में किसानों के सामने अक्सर टमाटर की फसल में फल फटने की समस्या आती है जिसकी वजह से कई बार टमाटर के उत्पादन में भी बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिलती है। साथ ही इससे आपके टमाटर की फसल कई बार बहुत ज्यादा खराब होने लगती है। टमाटर की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी मानी जाती है। लेकिन सर्दियों के मौसम में अक्सर टमाटर के फल फटने शुरू हो जाते हैं, जिसकी वजह से उसके उत्पादन में बहुत ही ज्यादा गिरावट आती है जिससे कि उसका दाम भी बाजारों में काफी कम मिलता है। किसानों को इससे बहुत ही ज्यादा नुकसान होता है। यह समस्या ज्यादातर मिट्टी में बोरोन की कमी या सूखा पड़ने के बाद अचानक बारिश होने की वजह से होती है जिसके कारण इस समस्या का सामना करना पड़ता है,

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी टमाटर फटने की समस्या तुरंत ही दूर हो जाएगी। साथ ही आपको पैदावार में भी बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने टमाटर के फलों के फटने की समस्या को चुटकियों में कर सकते हैं दूर।

यह भी पढ़ें खेतों से नीलगाय और जंगली जानवर भगाने के 5 सुपरफास्ट फॉर्मूले, इस कमाल की विधि से आसपास भी नहीं भटकेगा एक जानवर

इस चीज का घोल करेगा कमाल का असर

टमाटर में फलों के फटने की समस्या से निजात पाने के लिए आप बोरेक्स का उपयोग कर सकते हैं। बोरेक्स मिट्टी में बोरोन की कमी को पूरा करता है साथी यह आपकी मिट्टी के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी भी माना जाता है। बोरोन की कमी से टमाटर के फलों के फटने की समस्या अक्सर ही पैदा होती है जिस कारण बोरेक्स का छिड़काव करने से टमाटर के पौधों की ग्रोथ भी काफी अच्छी होती है। साथ ही इससे टमाटर की शाखाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगती है। बोरेक्स का इस्तेमाल करने से टमाटर का उत्पादन कई गुना बढ़ जाता है जिसके कारण किसानों को इससे बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट मिलता है। इसका उपयोग टमाटर की फसल में करना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है क्योंकि यह मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति कर देता है जिससे कि टमाटर की पैदावार काफी अच्छी निकलती है और इसके उत्पादन पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे इसका उपयोग अपने फसल में कर सकते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

टमाटर की फसल में बोरेक्स का उपयोग बहुत ही ज्यादा लाभकारी माना जाता है। साथ ही यह पौधों की बढ़ोतरी और उत्पादन को बढ़ावा देने में भी सहायक होता है। इसका उपयोग करने के लिए आप एक एकड़ में लगी टमाटर की फसल में 0.25% बोरेक्स को 100 लीटर पानी में घोल बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका घोल टमाटर के पौधों पर छिड़काव करना बहुत ही अच्छा माना जाता है जिससे आपको टमाटर के फल फटने की समस्या कभी नहीं आती। ऐसा करने से मिट्टी में बोरेक्स की कमी पूरी हो जाती है। साथ ही टमाटर फटने की समस्या भी पूरी तरह खत्म हो जाती है। इससे टमाटर की पैदावार भी बहुत तेजी से होती है। साथ ही इससे किसानों को बंपर उत्पादन देखने को मिलता है जिससे कि उनका मुनाफा भी दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें गेहूं की बालियों के दाने को चमकदार और मोटा करने के लिए करें इस 1 खाद का इस्तेमाल, निकलेगा ट्रॉलियों भरकर उत्पादन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *