जले तवे को चमकाने की धांसू ट्रिकजले तवे को चमकाने की धांसू ट्रिक

कामवाली बाई ने बताई तेल वाले जले तवे को चमकाने की धांसू ट्रिक, आइये आपको बताते हैं किस तरह कर दिखाया काम वाली ने ये कमाल।

तवे को चमकाने की धांसू ट्रिक हुई वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे वीडियो वायरल होते हैं जिनमें लोग तरह-तरह के धांसू ट्रिक अपनाकर फेमस हो जाते हैं और लोगों की तारीफें इकट्ठा कर लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कामवाली बाई ने तभी को साफ करने के बारे में एक ऐसी ट्रिक बताई है जिसे देखकर आपको भी यह किसी जादू से काम नहीं लगेगा। आपकी भी आंखें दंग रह जाएंगे यह ट्रिक बहुत ही कमाल की है इस ट्रिक की मदद से आप अपने जले हुए गंदे काली तवे को वापस नहीं जैसा चमक सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और आपको ना ही ज्यादा समय वेस्ट करना पड़ेगा और ना ही आपका कोई खर्च होने वाला है। यह धांसू ट्रिक आपकी बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है। आप इस ट्रिक की मदद से जले हुए तवे को ही नहीं जले हुए कढ़ाई और कई बर्तनों को भी आसानी से चमका सकते हैं आईये तो देखते हैं कामवाली बाई ने जले हुए तवे को चमकाने का कौन-सी धांसू ट्रिक बताया है।

यह भी पढ़ें ब्रह्माण्ड के 7 सबसे महंगे मुर्गों की नस्ल, इन्हें खाने के लिए पूरी धन-दौलत लुटा देते है लोग, स्वाद और फायदे दोनों है टॉप क्लास

फिटकरी का कमाल देख लोग भी हो गए शॉक

दोस्तों वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं। सबसे पहले एक महिला तवे को धीमी आंच में गैस पर रखती है। फिर उसके बाद उसमें थोड़ा सा पानी डालती है। पानी तवे के ऊपर डालने के बाद वह एक फिटकरी का टुकड़ा लेती है और उसे फिटकरी के टुकड़े की मदद से तभी को रगड़कर साफ करने लगती है। तवे के चारों और वह फिटकरी के टुकड़े को घुमाती है। फिटकरी धीरे-धीरे पानी में घुलना शुरू हो जाती है और आप देखेंगे कि जैसे-जैसे फिटकरी पानी में घुलती है, वैसे ही तवे का कालापन भी दूर होते चले जाता है।

लोग इस कमाल की ट्रिक को देख कर बहुत ही हैरान हो गए हैं फिर महिला इस फिटकरी के पानी को एक बर्तन में निकाल लेती है और तवे के ऊपर वह डिटर्जेंट पाउडर डालती है। डिटर्जेंट पाउडर ना हो तो आप डिटर्जेंट लिक्विड काफी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिटर्जेंट पाउडर डालने के बाद वह महिला फिटकरी के पानी को धीरे-धीरे उसे तवे पर डालती है और वापस से तवे को साफ करना शुरू कर देती है। आप देखेंगे की दवा पूरी तरह से साफ होता हुआ नजर आ रहा होगा और उसके सारे गन्दगी और कालापन भी दूर होने लगता है।

महिला ने आखिर में बताया कि आप इस ट्रिक का इस्तेमाल सिर्फ जले हुए तवे को साफ करने में ही नहीं बल्कि इस ट्रिक का इस्तेमाल आप किसी भी जले हुए बर्तन को साफ करने में कर सकते हैं। फिटकरी बहुत ही कमाल का जादू करती है जो कि आपका जले हुए बर्तनों को साफ करने में सहायक होती है। इसलिए यदि आप भी जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए कोई उपाय अपनाएं तो आप फिटकरी की सहायता ले सकते हैं और बहुत ही कम खर्चे में अपने जले हुए बर्तनों को चमका सकते हैं।

VIDEO में देखें टैलेंट

लोग भी रह गए दंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस हैरान कर देने वाली ट्रिक ने लोगों को बहुत इंप्रेस किया है जिससे वह इस तरीके को अपनाकर अपने चले हुए तवे और बर्तनों को साफ कर रहे हैं। यह ट्रिक बहुत ही लोगों के काम आ रही है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को काफी लाइक मिले हैं और बहुत सारे मजेदार कमेंट्स लोगों ने किए हैं धीरे-धीरे महिला द्वारा बताया गया यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए जा रहा है और इस जुगाड़ को बहुत ही पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें प्याज के कंद का साइज डबल करने के लिए किसान ने बताया जादुई फार्मूला, खुदाई के 10 दिन पहले कर लें ड्रम का जुगाड़, VIDEO में देखें कमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *