प्रेशर कुकर की ढीली रबड़ के कारण नहीं पका पा रहे हैं खाना तो अपना लें ये 4 कमाल के ट्रिक्स, यदि आपकी भी प्रेशर कुकर की रबड़ ढीली हो गयी है तो आपको भी बाजार जाने की जरूरत नहीं है हम आपको कुछ आइए तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपका काम भी जल्दी आसान हो जायेगा।
प्रेशर कुकर से बार-बार लीक हो रही है गैस
लोग अपने घरों में खाना और खाना पकाने के लिए अक्सर प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं। कई सारे फूड आइटम्स प्रेशर कुकर में झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं जिसके कारण लोगों को इसमें ज्यादा मेहनत और समय की बर्बादी नहीं होती है या लेकिन कई बार इसका इस्तेमाल लगातार करते रहने से इसका रबड़ ढीला हो जाता है और बार-बार ढक्कन लगाते समय रबड़ ढीला होने के कारण गैस लीक होने लगती है जिससे कि खाना पकाने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद लोग कई सारे उपाय आजमाते हैं और अपने प्रेशर कुकर को ठीक करने के लिए बाहर ले जाकर बहुत सारे पैसे खर्च कर देते हैं। जिसके कारण उनके पैसे बर्बाद होने लगते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि आप मार्केट जाने से पहले घर पर ही बिना पैसे खर्च किए अपने प्रेशर कुकर की रबड़ को आसानी से फिक्स कर सकते हैं आइये आपको बताते हैं कुकर के रबड़ को टाइट करने के कुछ आसान ट्रिक जो आएंगे आपके बेहद काम और आपका खाना भी पकेगा मिनटों में।
ये 4 कमाल के ट्रिक्स आयेंगे आपके काम
- कई बार रबड़ को कई महीनो तक इस्तेमाल करने के कारण यह बहुत ही तेजी से ढीली होने लगती है। ऐसे में तीन-चार महीने में अक्सर इसे बदल देना चाहिए जिससे कि आपकी गैस लीक होने की समस्या कभी भी नहीं आएगी।
- जब भी आप कुकर में कुछ बनाए तो 15 मिनट के लिए इस रबर को फ्रिज में रख दे जिससे कि यह ठंडी होकर टाइट हो जाएगी और जब आप इसे ढक्कन में लगाएंगे तो यह आसानी से फिट होने हो जाएगी।
- अगर फ्रिज वाला ट्रिक आपके काम नहीं आता है तो आप रबड़ पर थोड़ा सा सुखा आटा लगा दीजिए। रबड़ को ढक्कन पर लगाकर देखें और कुकर को बंद कर दे। आसानी से ढक्कन रबर पर फिट हो जाएगी और कुकर में सीटी तुरंत ही आने लगेगी।
- आप बर्फ वाले पानी में भी रबर को 10 मिनट तक छोड़ सकते हैं। इससे भी रबर सिकुड़कर टाइट हो जाती है और प्रेशर कुकर में सही प्रेशर बनाने लगती है।
रबड़ को साफ करने के आजमायें ये तरीके
- कुकर में लगी रबड़ को साफ करना बेहद ही आवश्यक होता है वरना इससे कुकर के फटने या फिर कुकर में से प्रेशर लीक होने की समस्या अक्सर आती रहती है। कुछ लोग ढक्कन में लगे हुए रबर को भी लगे हुए ही धोते हैं। ऐसा करने से उसमें लगातार गंदगी जमा होने लग जाती है। जिससे की रबड़ खराब होने लग जाती है।
- कुकर के ढक्कन को धोने से पहले आप रबड़ को निकाल ले। कुकर के ढक्कन में रबड़ को लगातार लगा हुआ ना छोड़े इसे निकाल कर रख दें। इसमें किसी भी साबुन या लिक्विड लगाने की जरूरत नहीं होती है।
- रबड़ को सही रखने के लिए आप इसे ढक्कन से निकालने के लिए चाकू या किसी नुकीली चीज का उपयोग न करें। ऐसे में रबड़ के कटने की संभावना बनी रहती है।