Very Funny Jokes: मां ने रानी से कहा- बेटी, लैंप जला दो, कुछ देर बाद मां ने पूछा- बेटी, पढ़िए पूरा मजेदार चुटकुला फनी जोक्स और चुटकुले हमारे मनोरंजन के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी काफी अच्छे होते हैं इन्हें पढ़कर हम हंसी के जोरदार ठहाके लगा पाते हैं जिससे हमारा काफी अच्छा व्यायाम होता है और हम मानसिक तौर पर स्वस्थ रहते हैं कई लोगों के अपने जीवन में कई कामों को लेकर तनाव में रहते है ऐसे में जोक्स और चुटकुले आपकी दिनचर्या को आनंदित बनाने के लिए काफी सहायक माने जाते हैं।
मां ने रानी से कहा- बेटी, लैंप जला दो
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा- बेटी, लैंप जला दिया
रानी बोली- हां मां, तुमने जब कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था
अब तक पूरा जल भी गया होगा…
पप्पू एक पार्टी में गया
वहां पर प्लेट में रखे टिश्यू पेपर को खाने की चीज समझकर खाने लगा
गप्पू देखते ही तपाक से बोला- अरे इसे मत खा
पप्पू ने पूछा- क्यों?
गप्पू- यार इसमें मसाला नहीं है, बिल्कुल फीका है…..

सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का
लड़की को देखकर बोला- मेरे साथ चलोगी?
लड़की- कहां?
लड़का- जहां तुम कहो
लड़की- अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं
लड़का- लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से
मजाक भी नहीं कर सकता….
भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो
लड़की- कुछ नहीं है बाबा, माफ करो
भिखारी- कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो,
बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी….
ब्वॉयफ्रेंड- जान तुम कहां थी, मैं कल से तुम्हारा फ़ोन लगा रहा हूं,
गर्लफ्रेंड- सॉरी बेबी….मैं फ्रेंड के साथ मॉल में गयी थी
बहुत सारा सामान ख़रीदा,
ब्वॉयफ्रेंड- वाओ, क्या क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- ज्यादा कुछ नहीं,
बस 2 ब्रेसलेट, 1 रुमाल, और 300 सेल्फ़ी….