Vida V1 ने बजा दी हौंडा की बैंड, बेहतरीन बैटरी पैक और फीचर्स के साथ बाजार में मचा रही है धु आईये इस आर्टिकल के जरिये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
यदि आपकी एक बहुत ही बेहतरीन स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए फर्स्ट क्लास लुक और बहुत ही शानदार फीचर्स वाली स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों Vida V1 हाल ही में लांच होने वाली है। दोस्तों इसकी लॉन्च डेट के पहले से ही लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं। इसके फर्स्ट क्लास फीचर्स का आनंद लेने के लिए लोग तरह-तरह की प्लानिंग कर रहे हैं और इसी स्कूटर को अपना बनाना चाह रहे हैं।
इस स्कूटर के फीचर्स की जितनी तारीफ की जाए, अपनी काम है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके पेट्रोल-डीजल का खर्चा भी बचाती है। यह आपको बहुत ही अच्छी टॉप स्पीड के साथ बहुत ही बेहतरीन रेंज भी देती है। इसका बैटरी पैक भी इतना ज्यादा पावरफुल है जिसे देखकर आप भी चौक जाने वाले हैं आई अब इसके फीचर्स और इसकी टॉप रेंज के बारे में जानते हैं।
Vida V1 फीचर्स
- Vida V1 में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कीलेस कंट्रोल, SOS अलर्ट, फॉलो-मी होम हैडलैंप्स, फाइंड-मी लाइट्स, LED लाइटिंग और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए है।
- बड़े अंडर-सीट स्टोरेज के कारण Vida V1 काफी प्रैक्टिकल भी लगता है। साथ ही, राइडर के लिए 7-इंच की TFT स्क्रीन है जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है।
- स्कूटर ओटीए अपडेट हासिल कर सकते हैं, इसलिए संभावना है कि वे बेहतर हो और भविष्य में और ज्यादा फीचर्स से लैस हों।
- Vida ने स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है। इसके अलावा, इसमें स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी भी है।

Vida V1 Pro रेंज
V1 Pro वैरिएंट 165 किमी की आईडीसी रेंज का दावा करता है जबकि V1 Plus में आईडीसी-दावा की गई रेंज 143 किमी है। स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है जो स्कूटर के साथ आता है। इसके साथ ही पब्लिक फास्ट चार्जर भी हैं जिसे विडा लगा कर रहा है। इसके अलावा, बैटरी पैक पोर्टेबल है इसलिए इसे घर पर निकाला और चार्ज किया जा सकता है।
Vida V1 कीमत
इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रूपए है और इसे आप आसानी से EMI ऑप्शन पर खरीद सकते है, इसकी कीमत को आसान करने के लिए कम्पनी इस पर कई बैंक ऑफर्स लांच किये है जिससे आ इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते है और इसकी रेंज और फीचर्स का फायदा उठा सकते है।