Viral Funny Joke: बिट्टू ऑफिर में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक ? हंसना-मुस्कुराना हमेशा शारीरिक और मानसिक दोनों तौर पर स्वस्थ रखता है हंसने मुस्कुराते रहने हमारी दिनचर्या भी काफी अच्छी हो जाती है और हम दिन भर के टेंशन से दूर रह पाते हैं जिससे हम एक तनाव मुक्त जीवन जी पाते हैं ऐसे में जोक्स और चुटकुले हमारी काफी सहायता करते हैं आज हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको काफी हंसी आने वाली है।
बिट्टू ऑफिस में लेट पहुंचा।
बॉस- कहां थे अब तक?
बिट्टू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
बिट्टू – ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।
बॉस बेहोश!
एक मूर्ख हसबेंड अपनी बीबी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान हसबेंड कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बहुत हसीन लगता है।
बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में पप्पू बोला…
पप्पू- प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है…
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?
पप्पू- नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।
संता ने बंता से पूछा-
अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो,
तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे ?
बंता बोला- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा।
संता बोला- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा।
संता की बात सुनकर बंता बोला-
जिसे जिस चीज की कमी होती हैं, वह वही लेना पसंद करता हैं।

प्रेमिका- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
प्रेमी- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा
फिर प्रेमी की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप तो फ्री में हो गया।
सोनू- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
औरत – तू चिंटू बोल रहा है ना?
सोनू- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया।
औरत – तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना।
सोनू- चौंककर हां, बिल्कुल सही।
औरत – और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
सोनू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है,
मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू।
औरत – अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
सोनू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी उधर से आवाज आती है
अरे बेवकूफ पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है।
तू घर आ फिर बताती हुं तुझे।