Viral Funny Jokes

Viral Funny Jokes: पति- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो, पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा ? जोक्स-चुटकुले हमारा मनोरंजन करने के लिए काफी सहायता बेहतर मान जाता है मनोरंजन करने के साथ-साथ यह हमारे मानसिक और शारीरिक तौर पर भी मदद करते हैं हंसना-मुस्कुराना हमारे लिए बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज होती है जिससे हम जीवन भर कई बीमारियों से बचे रहते हैं और तनाव से भी हो जाता है इसमें जोक्स चुटकुले हमारी बहुत ही ज्यादा सहायता करते हैं जिससे हम हंसते-मुस्कुराते रहे आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ कर आप ही जोड़कर हंसी के ठहाके लगा पाएंगे।

पति- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो
पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा?
क्या, परसों क्या? बोलो?
पति- नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो लेकर आना था।

संता- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो? 
बंता- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी।
संता- वो कैसे? 
बंता- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए।
संता- इसमें क्या नाक कटवा दी? 
बंता- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई। अब में किस-किस को समझाऊं। 
संता अब बंता को समझाने में लगा है। 

एक बार चम्पू ट्रेन से अपने गांव जा रहा था…
टीटी- भाईसाहब, अपना टिकट दिखाओ…
चम्पू- गरीब है साहब!
चटनी, बासी रोटी खाते है!
टीटी- चलो, टिकट दिखाओ ?
चम्पू- गरीब आदमी हैं साहब
साग, दाल रोटी खाते हैं!
टीटी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं?
चम्पू- बड़े आदमी हो साहब खाते ही होगे

यह भी पढ़ें Funny Jokes: एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी, एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं, आज दिन में कैसे निकल आया ? क्लिक करके पढ़िए पूरा JOKE

टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़…दे थप्पड़!

चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !!!
चिंटू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।

एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे।
शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा?
बाबा- वो भी नर्क में जाएगा।
शराबी- फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?
बाबा- उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा।
शराबी- फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए।

दो मच्छर स्टडी कर रहे थे 
पहला मच्छर- मैं तो आगे चलकर डॉक्टर बनूंगा। 
दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इंजीनियर बनूंगा.. 
इतने में आंटी ने मार्टिन जला दी।
दोनों मच्छर बोले- बुढ़िया ने सारा करियर खराब कर दिया..

यह भी पढ़ें Funny Jokes: परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं…? चिंटू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया, पढ़िए एक क्लिक में पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *