कभी नहीं देखा होगा गर्मी से बचने का ऐसा जुगाड़, सिर्फ 2 ईंट से पंखें को शख्स ने बना डाला चलता-फिरता AC, गर्मी से बचने के लिए कई लोग तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते हैं जिससे वह बिना किसी खर्च और बिना किसी मेहनत के ठंडक का एहसास ले पाए ऐसे ही हाल ही में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने ठंडी-ठंडी हवा देने वाला AC का आविष्कार कर दिया है इस चलते फिरते एक को बनाने के लिए शख्स ने ईंट और टेबल फैन का इस्तेमाल किया है शख्स का यह जुगाड़ देख कर यूजर्स भी काफी ज्यादा इंप्रेस हुए हैं और तपती गर्मी के कर से बचने का ऐसा जुगाड़ आज तक किसी ने नहीं अपनाया होगा आईए देखते हैं शख्स ने यह चलता-फिरता ऐसी कैसे तैयार किया।
शख्स ने बना डाला ठंडी-ठंडी हवा देने वाला AC
इस शख्स ने 2 से 5 ईंटों का इस्तेमाल इस पंखे की हवा को तेज करने में किया है जिसके लिए उन्होंने पहले एकता गाड़ी ली और उसमें ईंट रख दिए उसके बाद पाइप की मदद से पानी को ऊपर नीचे बहने का जुगाड़ बनाया जिससे पानी लगातार ईंट के ऊपर से नीचे गिर रहा है और पीछे एक टेबल फैन रखा हुआ है जो कि चारों तरफ घूम रहा है और पूरे कमरे में हवा फैला रहा है जिसे पंखे के आगे रखे आईटीओ से ठंडी हवा गुजर रही है शख्स का कहना है कि यह टेबल फैन बिल्कुल AC जैसी हवा दे रहा है इसमें ना ही ज्यादा बिजली की खपत हो रही है और ना ही आपको कलर या फिर AC का महंगा खर्चा करना पड़ रहा है यह जुगाड़ काफी सस्ते में तैयार हो जाएगा और आपके घर के हर एक-एक कमरे को 24 घंटे के लिए ठंडा कर देगा।
Video यूजर्स हुए कूल
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया की कई साइट्स पर शेयर किया गया है कई लोगों ने तो यह भी कहा है कि हमें तो देखकर ही ठंडी लग गई वहीं कुछ लोगों ने यह कहा है की ईंट की सोंधी खुशबू और ठंडी हवा से माहौल काफी अच्छा हो जाएगा वहीं इस टैलेंट की लोग काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं जिससे उन्हें ठंडी हवा भी मिल सके और बिजली बिल की कोई भी टेंशन नहीं करनी पड़ेगी लोगों ने इस वीडियो पर काफी अच्छे कमेंट्स किए हैं और इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर किया है।