VIRAL VIDEO: मेथी तोड़ने में अब नहीं करनी पड़ेगी घंटों की मेहनत

VIRAL VIDEO: मेथी तोड़ने में अब नहीं करनी पड़ेगी घंटों की मेहनत, आइये आपको बताते हैं किस तरह काम करता है ये जुगाड़ू आईडिया।

मेथी तोड़ने में लगता है घंटों का समय

मेथी तोड़ने में अक्सर लोगों को घंटों का समय बर्बाद करना पड़ता है। मेथी को अच्छे से साफ करने में लोगों का बहुत सारा समय बर्बाद होने लगता है। जिसके कारण लोग तरह-तरह के पेंतरे आजमाते हैं और बाजार से कई सारे इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज खरीद के लाते हैं जो कि उन्हें उनके सब्जी काटने और मेथी तोड़ने जैसे कई कामों को आसान कर सके। लेकिन इसके ऊपर लोगों को बहुत ही ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। महिलाओं के लिए किचन के कई सारे काम करना बेहद ही मुश्किल होता है। ऐसे में जब सुबह बच्चों के लिए टिफिन बनाना हो तो मेथी तोड़ने में उन्हें बड़ी झंझट का सामना करना पड़ता है।

आज हम आपको एक ऐसी कमाल का 5 मिनट वाला देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको मेथी तोड़ने के लिए बिल्कुल भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली यह ट्रिक देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे आइये आपको बताते हैं कैसे होता है यह कमाल का काम।

यह भी पढ़ें जेड प्लांट को घना करने का माली वाला सीक्रेट तरीका पौधे में करेगा पत्तियों की भरमार, आधा चम्मच इस चीज को डालते ही खिल उठेगा पूरा पौधा

ये 5 मिनट वाला देसी जुगाड़ आएगा काम

वायरल वीडियो में मेथी साफ करने के लिए महिला ने एक ऐसा शानदार हैक बताया है जिसे हाथ से मेथी आसानी से फटाफट टूट रही है। महिला एक पूरी तलने वाली करछी लेती है और उसमें सीधे मेथी को डालती है और दूसरी तरफ से डंठल को खींचती है। इसी तरह बिना किसी मेहनत के मेथी की पत्तियां फटाफट टूट जाती है। मेथी की पूरी गड्डी को साफ करने में भी 5 मिनट का समय नहीं लगता है। जिस कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें VIDEO

लोगों की टेंशन होगी खत्म

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कई सारे यूजर्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने बताया कि ऐसी देसी जुगाड़ वाले रील सीजन बीतने के बाद ही क्यों आते हैं। दूसरे ने कहा सच में यह कमाल की ट्रिक है। तीसरे ने कहा यह ट्रिक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए। इस तरह के कमाल के कमेंट्स इस वीडियो पर देखे जा रहे हैं साथ ही इस वीडियो को अभी तक 80 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें 6 हजार रुपए में किसान ने बनाया टॉप क्लास जुगाड़, फसलों के आसपास भी नहीं भटकता एक पक्षी, जानिए कैसे करता है काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *