Vivo V60 स्मार्टफोन

गरीबों का बजट हिलाने 12 अगस्त 2025 को मार्केट में Vivo V60 स्मार्टफोन मारेगा दमदार एंट्री, हाल ही में वीवो की कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लांच करनी का दवा कर दिया है इसके एडवांस फीचर्स लोगों के दिलों पर चा रहे है और वो इसका बेसब्री से लांच होने का इंतजार कर रहे है, इसके आपको Auspicious Gold, Mist Grey और Moonlit Blue कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

Vivo V60 स्मार्टफोन कीमत प्लान-

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी में इसकी शुरुआती कीमत 35,000 से 40,000 तक रखने का दावा किया है साथ ही कंपनी इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट प्लान के EMI ऑप्शन भी उपलब्ध कराएगी साथ ही लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए ही इसका भुगतान कर सकेंगे।

Vivo V60 स्मार्टफोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स-

  • चिपसेट- Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 शामिल किया गया है जो 30% बेहतर GPU परफॉर्मेंस और 26% गेमिंग के साथ आएगा।
  • रैम और स्टोरेज- 12 GB RAM + 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज, Extended RAM तक 12 GB देखने को मिलेगी।
  • डिस्प्ले- इसकी स्क्रीन 6.67‑इंच फ्लैट AMOLED है साथ ही 2800×1260 पिक्सल (1.5K) रिज़ॉल्यूशन है और 120 Hz रिफ्रेश रेट है इसमें पिक ब्राइटनेस लगभग 1300‑1600 nits फीचर शामिल है।

यह भी पढ़ें 203 Km की टॉप रेंज के साथ जल्द ही मार्केट में लांच होने जा रही है LML STAR इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है फीचर्स और खास कीमत

  • कैमरा क्वालिटी- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, इसका 50 MP (Sony IMX766) OIS कैमरा है, 50 MP periscope टेलीफोटो (Sony IMX882) – 3× optical zoom, 8 MP ultra-wide कैमरा दिया गया है, साथ ही 50 MP with wide‑angle व्यू सेल्फी कैमरा है। इसमें ZEISS multifocal portrait (5 focal lengths), 10× telephoto stage portrait, AI Four‑Season portrait, वर्किंग-Gemini + AI एन्हांसमेंट सपोर्ट जैसे कैमरा फीचर्स शामिल है।
  • बैटरी पावर- 6500 mAh (typical ~6330 mAh rated) बड़ी बैटरी दी जाएगी और 90 W FlashCharge – 10 मिनट चार्ज में 24 घंटे इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • डिजाइन- इसका Slim quad-curved या फ्लैट स्पर्श वाला डिस्प्ले मॉडल का आकर्षक डिजाइन है, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन 3 घंटे तक 1.5m पानी में और high-pressure water jets जैसा वॉटर/डस्ट प्रोटेक्शन शामिल है।
  • प्रोसेसर- Snapdragon 7 Gen 4
  • सुरक्षा- IP68/IP69 water & dust proof
  • OS- Android 16‑based Funtouch OS + AI फीचर्स

यह भी पढ़ें Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन ने मचा दिया तहलका, जबरदस्त बैटरी और स्टोरेज के साथ छा गया ग्रहाकों के दिलों-दिमाग पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *