अनार एक बहुत ही पौष्टिक और विटामिन से भरपूर फल होता है। जिसे घर में उगाने के लिए आपको कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना होगा।
अनार के पौधों को धूप और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है। साथ ही इसे बीज या कलम के सहारे लगा सकते हैं।
अनार का पौधा गमले में रोपने के बाद आप इसमें एक से दो बार गाय के गोबर या घर पर बनी जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके पौधे बेहद ही तेजी से ग्रो करेंगे।
सबसे पहले गमले में मिट्टी भर ले और उससे पहले सूखे पत्तों को गमले में नीचे लगा दें और उसके बाद तीन लेयर लगाकर गमले को एक हफ्ते के लिए ऐसा ही रख दें और उसके बाद पौधा लगा दें।
अनार के पौधों को गमले में लगाने के बाद जल निकासी के लिए गमले के नीचे छेद बनाएं जिससे कि किसी भी तरह का जलभराव ना हो सके।