घर के बेकार पड़े गमलों में बैंगन उगाने का तरीका, नोट कर लीजिए यह प्रोसेस।
अक्सर लोग अपने किचन गार्डन में कई तरीके की सब्जियां उगाते हैं। आज हम आपके किचन गार्डन में बैंगन उगाने का एक सुपरफास्ट फार्मूला बताने जा रहे हैं।
घर में बैंगन उगाने के लिए आपको बैंगन के बीज, पेपर कप या छोटा गमला, पॉटिंग मिक्स (60% रेत, 20% मिट्टी और 20% गोबर की खाद) और पानी की आवश्यकता होगी।
सबसे पहले आप किसी छोटे गमले में या पेपर कप में पूरी पॉटिंग मिक्स अच्छी तरह से भर ले। उसके बाद उसके ऊपर बैंगन के बीज डालकर हल्की सी मिट्टी से ढंक दें।
उसके बाद स्प्रे बोतल में पानी डालकर इस पर स्प्रे करें। ध्यान रखें कि इसे एक ऐसी जगह पर रखें, जहां बहुत ज्यादा धूप ना आती हो।
बैंगन के बीजों को लगभग 7 से 8 दिन अंकुरित होने में लगते हैं। इसके बाद उनके छोटे-छोटे पौधे जब निकलते हुए दिखाई देने लगे तो आप इसके पॉट को धूप में रख दें और रोजाना इसे जरूरत के हिसाब से धूप और पानी दे।
जैसे ही इसके पौधे 30 से 35 दिन के हो जाए तो आप इसे किसी मीडियम साइज गमले में ट्रांसप्लांट कर दे। इसमें वोटिंग मिक्स भर और उसके बाद बैंगन के पौधों को ध्यान से मीडियम साइज के गमले में ट्रांसप्लांट करने और फिर उसमें अच्छी तरह से पानी का स्प्रे।
ट्रांसप्लांट के 1 महीने बाद जब आपके पौधे बड़े हो जाते हैं तो आप इसमें गोबर की खाद मिला सकते हैं या फिर आप इसमें सरसों की खली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आपके पौधे में लगे बैंगन बहुत ही तेजी से बढ़ने लगेंगे।
खाद देने के बाद आपके पौधों की ग्रोथ बहुत ही तेजी से होगी। साथ ही इसमें बैंगन के फलों की बहुत ही ज्यादा पैदावार होने लगेगी।