गर्मियों में वायरल हुआ पुदीने की पत्तियों को तोड़ने का धमाकेदार जुगाड़, आइये आपको बताते हैं किस तरह होगा ये कमाल का जुगाड़।
गर्मियों में अक्सर पुदीना खाना लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन इसको तोड़ने की घंटों की मेहनत कोई भी नहीं करना चाहता। पुदीना गर्मियों में काफी ज्यादा ठंडक प्रदान करता है। जिसके कारण लोग इसका सेवन बहुत ज्यादा करते हैं कई स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने में भी पुदीने का इस्तेमाल किया जाता है।

इसकी सुगंध और स्वाद बहुत ही अच्छा होता है जिस कारण इसका उपयोग घरों में करना महिलाएं बहुत ज्यादा पसंद करती हैं लेकिन इसको तोड़ने में उनकी घंटों की मेहनत लगती है जिसके कारण महिलाएं ज्यादा पुदीना घर में नहीं लाती है। आज हम आपको एक ऐसा शानदार जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको पुदीने की पत्तियों को साफ करने के लिए घंटों का समय नहीं लगने वाला है और इससे आपकी पत्तियों फटाफट टूट जाएगी आईये देखते हैं कैसे हो रहा है यह जुगाड़।
पुदीने की पत्तियां तोड़ने का गजब जुगाड़
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल की गई है जिसमें एक टोकरी पकड़े एक महिला नजर आ रही है जिसमें पुदीने की पत्ती को फंसाकर तोड़कर दिखाया जा रहा है इससे आपके पुदीने की गड्डियां बहुत ही जल्द टूट जाएगी इसके लिए आपको किचन में रखी मजबूत और बड़ी छेद वाली प्लास्टिक की टोकरी का इस्तेमाल करना होगा पुदीने की डंडियों को सबसे पहले साफ पानी से अच्छी तरह धोकर साफ करने उसके बाद इसे अच्छे से किसी साफ कपड़े से सुखा ले फिर पुदीने की डंडी को टोकरी में इस तरह डालें कि उसका पत्तों वाला हिस्सा बाहर की तरफ रहे और डंडी का ऊपरी हिस्सा टोकरी की जाली के अंदर चला जाए पुदीने की डंडी को टोकरी में डालकर खींचे ऐसा करने से आसानी से पत्तियां टोकरी में गिर जाएगी और यह तरीका आपका समय भी तेजी से बचाएगा।
इस ट्रिक से आसान हो जायेगा आपका काम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हैक के जरिए आप अपने पुदीने के पत्तियों को बहुत ही जल्द तोड़ सकेंगे और इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। एक-एक पत्ती को तोड़ने में बहुत ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होती है। साथ ही इसमें समय भी बर्बाद होता है लेकिन इस हैक को अपनाने के बाद आपका समय और मेहनत दोनों की ही बचत होने वाली है।