रसोई में रखी इन 4 चीजों से जला हुआ कुकर भी होगा मिनटों में साफ

रसोई में रखी इन 4 चीजों से जला हुआ कुकर भी होगा मिनटों में साफ, आइये आपको बताते हैं जले कूकर को साफ करने की कमाल की ट्रिक।

जला हुआ कुकर भी होगा मिनटों में साफ

कई बार खाना बनाते समय कुकर की सीटी पर लोगों का ध्यान नहीं रहता है जिस कारण कुकर में कई सारी चीज जल जाती है जिसको निकालने में लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार इसको निकालने के लिए लोगों की घंटों की मेहनत लग जाती है लेकिन उसके बाद में भी कुकर के जले हुए दाग साफ नहीं हो पाते और जले हुए बर्तन में खाना बनाने पर बार-बार खाना जलता रहता है।

आज हम आपके रसोई में रखी कुछ चार चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपका जले हुए कुकर को साफ करने में मिनटों की मेहनत भी नहीं लगेगी और आपका कुकर बहुत ही जल्द साफ हो जायेगा जिससे आपको बार-बार खाना जलने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें बर्फ से भी ठंडा है केरला का ये मशहूर फल, गर्मियों में सेवन करने से मिलते है अनगिनत फायदे, जानें क्या है इस बर्फीले फल का नाम ?

इन 4 चीजों से घंटों का काम होगा आसान

आज हम आपके घर में पड़ी 4 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिससे आपका जला हुआ कुकर बहुत ही झटपट साफ हो जाएगा और बार-बार आपका खाना भी नहीं जलेगा-

  • जले हुए कुकर को साफ करने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और एक नींबू का रस मिलाकर कुकर पर लगाएं फिर 15-20 मिनट बाद इसे स्क्रबर की सहायता से रगड़कर साफ कर ले और इससे आपके कुकर का जलापन पूरी तरह गायब हो जाएगा।
  • कुकर के जले हुए भाग को हटाने के लिए आप नमक का उपयोग भी कर सकते हैं इसके लिए पानी में दो बड़े चम्मच नमक डालकर उबाले और इसे रात भर ऐसे ही छोड़ दे सुबह स्क्रबर की सहायता से इसी रगड़कर साफ कर ले।
  • जले हुए कुकर को साफ करने के लिए नींबू भी एक कारगर उपाय माना जाता है नींबू से अपने कुकर को साफ करने के लिए आप एक बाउल में दो चम्मच डिशवॉश और दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर जले हुए कुकर पर लगाएं फिर इसे 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही रखे रहने दे और उसके बाद इसे गर्म पानी से धो ले जिससे आपके कुकर का जलापन साफ होने लगेगा।
  • विनेगर की सहायता से भी आप अपने जले हुए कुकर को आसानी से साफ कर सकते हैं इसके लिए एक कप पानी में एक कप सिरका डालकर उबाले और इसे कुकर में ही छोड़ दें अगले दिन इस स्क्रबर की सहायता से साफ करें।

यह भी पढ़ें अनाज में लगे कीड़ों को झटपट बाहर निकाल देगी ये 2 रुपए की चीज, इस तरह इस्तेमाल करने से सालों तक नहीं रहेगी टेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *