महिला के इस मजेदार जुगाड़ से अब जामुन खाके गुठली फेंकने की टेंशन हुई दूर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई मजेदार वीडियो वायरल होता है जिनमें लोग तरह-तरह के जुगाड़ अपना आते हैं और पुरे सोशल मीडिया पर मशहूर हो जाते हैं साथ ही यूजर्स उनकी काफी तारीफें भी करते हैं तो कई जुगाड़ ऐसे होते हैं जो हमें हंस-हंसकर पागल कर देते हैं।
हम सभी जानते हैं बारिश का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में जामुन बारिश में मिलने वाला एक बहुत ही स्वादिष्ट और फायदेमंद फल माना जाता है ऐसे में ही एक महिला ने हाल ही जामुन खाने का ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
महिला ने कैसे अपनाया ये जुगाड़ू आईडिया
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं महिला ने इस प्रकार को अपनाने के लिए सबसे पहले एक प्लेट में ढेर सारे जामुन निकाले हैं, और फेस कर जैसे महिला ने अपने मुंह पर पन्नी बांध ली है, यह फर्नीचर की तरफ से कर है लेकिन बस एक छोटा सा छेद महिला ने अपने मुंह के सामने किया है जिससे वह जामुन खा पाती है और जैसे ही वह जामुन की गुठली मुंह से बाहर निकलती है तो पन्नी के नीचे गुठालियां जमा होती जाती है, इस जुगाड़ से घर में कहीं भी गंदगी नहीं होगी और आपको जामुन खाने के बाद जामुन की गुठलियों को एक एक करके उठाकर फेंकने की टेंशन भी दूर हो जाएगी वहीं कुछ लोग इस मजेदार जुगाड़ को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
वीडियो देख यूजर्स हुए हंस-हंसकर लोटपोट
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम साइट पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है इस वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक मिल चुके हैं लोगों ने इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर किया है महिला पुरे सोशल मीडिया पर इस जुगाड़ से चर्चे में बनी हुई है, कई लोग तो इस जुगाड़ को अपना भी रहे हैं उनका कहना है कि यह 100% काम कर रहा है, एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा भी है कि ‘जामुन खाने का ऐसा दिमाग आज तक किसी ने नहीं लगाया होगा’, दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘यह जुगाड़ मजेदार होने के साथ-साथ बहुत काम काफी है’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘पता नहीं आज कल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होना के लिए हंसी का पात्र भी बन जाते है”।