बिना मजदूरों के ये कृषि यंत्र मात्र 90 रूपए में काटेंगे खटाखट गेहूं, जानिए क्या है इन मशीनों की खासियत ? आइये आपको बताते हैं की आप किस तरह उठा सकते हैं इसका फायदा।
मात्र 90 रूपए में होगी गेहूं की कटाई
मार्च का महीना शुरू होते ही कई सारे किसान गेहूं की कटाई में लग चुके हैं जिसके बाद में किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या मजदूरों की आती है ऐसे में मजदूर भी काफी महंगे मिलते हैं। जिस कारण उन्हें कम लागत में अधिक आय नहीं मिल पाती है आज हम आपको बिना मजदूरों के कम लागत में कृषि यंत्रों की मदद से गेहूं की कटाई करने के लिए कुछ ऐसे यंत्र बताने जा रहे हैं जिससे बहुत ही कम लागत में आपकी कटाई का काम आसान हो जाएगा।

बुवाई से लेकर कटाई तक कई सारे काम ऐसे होते हैं जिन पर मजदूरों की मदद लेना लोग किसानों के लिए जरूरी हो जाता है ऐसे में किसानों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसी मशीनों की जानकारी देंगे जिस मात्रा 90 रूपए के खर्चे में ही गेहूं की कटाई की जा सकेगी। इन मशीनों को आप खरीद कर या किराए पर लेकर इससे गेहूं की कटाई कर सकते हैं।
रीपर बाइंडर
आज हम बात कर रहे हैं रीपर बाइंडर के बारे में, रीपर बाइंडर की मशीन की मदद से गेहूं की कटाई बहुत ही आसानी से और फटाफट हो जाती है। गेहूं के साथ-साथ रीपर बाइंडर चना, धान, सरसों जैसी अन्य फसलों की कटाई भी बहुत ही तेजी से करता है। यह हाथ से चलने वाली एक मशीन होती है जिसमें ईंधन भी काफी कम लगता है। रीपर बाइंडर कई प्रकार की आती है इससे मशीन गेहूं काटकर बंडल में बांधकर छोड़ देती है जिससे कि आपको बेहद ही आसानी होने वाली है।
स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन
इन मशीनों को ज्यादातर धान और गेहूं की फसल काटने के लिए उपयोग किया जाता है एक मजदूर की सहायता से ही यह मशीन आसानी से 4 से 5 एकड़ का गेहूं या धान काट सकती है। इससे तिलहन फसलों की कटाई भी की जाती है यह इंजन से संचालित होती है इस मशीन में आगे की ओर एक कटर लगा होता है जो की फसलों को तेजी से काटता है और उसे लाइन में छोड़ देता है छोटे किसानों के लिए यह मशीन काफी उपयोगी मानी जाती है।
कंबाइन हार्वेस्टर मशीन
कंबाइन हार्वेस्टर एक ऐसी मशीन है जो गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग भी बहुत ही तेजी से करती है। इस मशीन के सहारे आप अपने काम एक साथ पूरे कर सकते हैं। इसमें हेडर और थ्रेसिंग खंड होता है और एक सफाई प्रणाली भी होती है और फसल टैंक होता है यदि किसान जल्द से जल्द गेहूं की कटाई का काम निपटाना चाहते हैं तो उनके लिए यह मशीन वरदान साबित होने वाली है।
गेहूं काटने वाली इन मशीनों को आप सरकार की तरफ से सब्सिडी के द्वारा भी खरीद सकते हैं या आप चाहे तो किसी अन्य किसान से इसे किराए पर भी ले सकते हैं। इससे आपका काम कम समय और कम लागत में पूरा होगा साथ ही इसे आपके पैसे भी बचेंगे। इसको इस्तेमाल करने के लिए मात्र 80 से 90 रुपए के डीजल का खर्चा आता है। जिससे किसानों को मजदूर की आवश्यकता नहीं पड़ती और उन्हें मजदूरों के ऊपर बहुत सारे पैसे भी बर्बाद नहीं करने पड़ते और उनका काम भी फटाफट पूरा हो जाता है।