Xiaomi 14 CIVI

Xiaomi 14 Civi ने Oneplus को दी धमाकेदार टक्कर, कमाल की कैमरा क्वालिटी और दमदार स्टोरेज के साथ सबकी पहेली पसंद बन रहा है ये खास स्मार्टफोन आईये अब इसके फीचर्स और कीमत के बारे में आपको जानकारी देते है।

Xiaomi 14 CIVI

यदि आप भी एक बहुत ही स्मार्ट कैमरा, क्वालिटी और धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन घर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कैमरा क्वालिटी,बैटरी पैक, डिस्प्ले ,प्रोसेसर सब बहुत ही बढ़िया है। इसके फीचर्स इतने तगड़े है कि हर कोई व्यक्ति इसे देखकर इसका दीवाना हुआ जा रहा है। इसका लुक और डिजाइन लोगों को आकर्षित कर रहा है जिससे लोग मार्केट में इस स्मार्टफोन की डिमांड करते-करते थक नहीं रहे हैं और इस स्मार्टफोन को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाह रहे हैं।

यह स्मार्टफोन आपको कई एडवांस्ड फीचर्स प्रदान करता है डीएसएलआर जैसे कैमरे को भी इसके कैमरे ने करी तक कर दी है। इसकी बैटरी आप दो दिन तक चला सकते हैं। इसका ऊपर का डिजाइन कुछ इस तरह से किया गया है जिससे यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ भी है। यह स्मार्टफोन पानी में गिरने के बाद भी खराब नहीं होगा और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। इसकी कीमत भी काफी किफायती है जिससे आम आदमी भी स्मार्टफोन के फीचर्स का आनंद उठा सकता है और यह स्मार्टफोन कम कीमत में अपने घर ला सकता है। लोग इस स्मार्टफोन को खरीदने की तरह-तरह की प्लानिंग कर रहे हैं।

Xiaomi 14 CIVI फीचर्स

  • Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स की बात करें स्मार्टफोन 1236 x 2750 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह Quad-Curve स्क्रीन है जो AMOLED पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट व 3000निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है। इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन भी मिलती है तथा साथ ही Dolby Vision atmos और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • 14 सीवी इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस मॉडल में 8जीबी रैम दी गई है जो 256जीबी स्टोरेज के साथ काम करती है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन LPDDR5X RAM + UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है।
  • Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस 8-कोर Kryo CPU में एक 3.0GHz Cortex-X4 कोर, चार 2.8GHz Cortex-A720 कोर तथा तीन 2.0GHz Cortex-A520 कोर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें Samsung Galaxy S24 Plus ने मचाया मार्केट में तहलका, बेस्ट कैमरा और एडवांस फीचर्स के साथ हो रहा है दिलों-दिमाग पर सवार

Xiaomi 14 CIVI कैमरा और बैटरी

Xiaomi 14 Civi Leica लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 25mm cinematic HDR वाला 50MP Summilux lens दिया गया है, जिसके साथ 2एक्स ज़ूम क्षमता वाला 50MP 50mm Portrait Telephoto लेंस 15एमए व 120डिग्री एफओवी वाला 12MP ultra-wide लेंस मौजूद है। शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 32MP + 32MP Dual Selfie कैमरा दिया गया है। यह फ्रंट कैमरा सेटअप AI Smart टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें Teleprompter, 4K Ultra HD, Focus Switching, Pocket mirror, Dual Video मोड जैसे काम के फीचर्स मिलेंगे।

Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन 4,700एमएएच बैटरी सपोर्ट करता। कंपनी के दावेनुसार यह बैटरी 1600 चार्ज सायकल की कैपेसिटी रखती है। यानी इतनी बार फुल चार्ज करने पर भी इसकी बैटरी हेल्थ कायम रहेगी। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Xiaomi 14 Civi 67W Turbo Charge टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा।

Xiaomi 14 CIVI कीमत

इस खास स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो इसके 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है तथा मोबाइल के 12जीबी+512जीबी वेरिएंट का कीमत 47,999 रुपये है, आप इस स्मार्टफोन को आसानी से कई बैंक ऑफर्स के साथ खरीद सकते है यदि आप इसे ऑनलाइन माध्यम से खरीदते है तो इसपर आपको 2 हजार का डिस्काउंट भी मिलेगा और आप चाहे तो इसे EMI ऑप्शन पर भी अपना बना सकते है।

यह भी पढ़ें Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर ने उड़ा दी यामाहा की खिल्ली, खास रेंज और जबरदस्त फीचर्स के साथ कर रही है लोगों को घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *