Yamaha MT 25

कड़क इंजन और मस्त फीचर्स के साथ Yamaha MT 25 ने कर दिया Revolt को फेल, जानिए क्या है बेहद खास कीमत ? हम त्योहारों के समय गाड़ियों खरीदने का विचार करते हैं ऐसे में किस गाड़ी के फीचर्स हमारे लिए अच्छे हैं यह सोचना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

हाल ही में मार्केट में एक शानदार बाइक लॉन्च हुई है जिसके बेहतरीन फीचर्स आपको हैरान कर देंगे इस बाइक की टॉप स्पीड और रेंज ने लोगों को बहुत इंप्रेस किया है साथ ही यह बाइक बेहद खास कीमत में लांच हुई है इसे कई एडवांस फीचर्स द्वारा तैयार किया गया है बाजार में इसके लॉन्चिंग डेट से पहले ही इसकी डिमांड बढ़ गई थी इसके लांच होने के बाद लोग इसके डिजाइन और लुक को देख इसके पीछे दीवाने हुए जा रहे हैं और इस बाइक को खरीदने के लिए बेहद उत्सुक है इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 1.50 लाख है और इस बाइक को आप 35,000 की डाउनपेमेंट के साथ आसान किस्तों में खरीद सकते हैं कंपनी ने इस पर कई बैंक ऑफर्स भी लॉन्च करें हैं जिससे यह इसकी कीमत और भी सस्ती हो जाती है।

यह भी पढ़ें 104 km की रेंज और टॉप स्पीड के साथ कंपनी ने लांच करी TVS Raider 125 बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ जानें क्या है बेहतरीन कीमत ?

Yamaha MT 25 स्मार्ट फीचर्स

Yamaha MT 25 फीचर्स बहुत शानदार है इसमें आपको मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको मिल रहा हैं काफी ताकतवर 249cc का पैरेलल-ट्विन DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन, यह दमदार इंजन 35 bhp की पावर और 22.6Nm का टॉर्क बनाता है। दमदार परफॉरमेंस के लिए बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते हैं। आपको बहुत ही पसंद आने वाला है।

Yamaha MT 25 इंजन पावर

Yamaha MT 25 इंजन में 249 cc, ट्विन सिलेंडर इंजन है जो 12000 rpm पर 35.5 BHP और 10,000 rpm पर 22.6 Nm उत्पन्न करता है। इसका वजन सिर्फ़ 165 किलोग्राम है, इसकी अधिकतम गति 170 किमी/घंटा है जबकि मोटरसाइकिल का ईंधन टैंक 14 लीटर का है।

यह भी पढ़ें धांसू रैम के Realme C51 ने मचाया हड़कंप, स्मार्ट फीचर्स और कैमरा सेटअप देख हो जायेंगे आप दीवाने, जानिये क्या है बेहद खास कीमत ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *