बेहद कम कीमत में Yamaha Ray ZR 125 ने मचाया बाजार में धमाका, एडवांस फीचर्स और धांसू रेंज… आईये इस आर्टिकल के जरिये हम आपको इसकी शानदार रेंज और कीमत के बारे में जानकारी देते है।
Yamaha Ray ZR 125
अगर आप एक बहुत ही धांसू रेंज वाली स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए फर्स्ट क्लास लुक और बहुत ही शानदार फीचर्स वाली स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों हम बात कर रहे है हाल ही में लांच होने वाली Yamaha Ray ZR 125 दोस्तों इसकी लॉन्च डेट के पहले से ही लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं।
इसके फर्स्ट क्लास फीचर्स का आनंद लेने के लिए लोग तरह-तरह की प्लानिंग कर रहे हैं और इसी स्कूटर को अपना बनाना चाह रहे हैं। इस स्कूटर के फीचर्स की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके पेट्रोल-डीजल का खर्चा भी बचाती है। यह आपको बहुत ही अच्छी टॉप स्पीड के साथ बहुत ही धांसू रेंज भी देती है। इसका बैटरी पैक भी इतना ज्यादा पावरफुल है जिसे देखकर आप भी चौक जाने वाले हैं।
Yamaha Ray ZR 125 फीचर्स
Yamaha Ray ZR 125 ब्लूटूथ-सक्षम वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से कनेक्टेड तकनीक के साथ आता है। एक बार जब स्मार्टफोन स्कूटर के साथ सिंक हो जाता है तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फोन नोटिफिकेशन जैसे कॉल, एसएमएस और ईमेल अलर्ट, फोन बैटरी डिस्प्ले और ऐप कनेक्टिविटी स्टेटस जैसे फीचर्स रीड करता है।
इसके अलावा वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मेंटेमेंटेनेंस अलर्ट, लास्ट पार्किंग लोकेशन, खराबी नोटिफि केशन आदि जैसे स्मार्ट फीचर भी डिस्प्ले होते हैं।Yamaha Ray ZR 125 दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं। स्टैंडर्ड और स्ट्री ट रैली। नीचे Ray ZR 125 की पूरी लिस्ट दी गई है।
स्टैंडर्ड ड्रम वेरिएंट तीन कलर, सियान ब्लू, मेटालिक ब्लैक और मैट रेड के साथ आता है। इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट दो एक्स्ट्रा कलर रेसिंग ब्लू और डा र्क मैट ब्लू के साथ मिलता है। रे जेडआर रैली स्ट्री ट रैली के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड के रूप में मिलती है। यह रैली वेरिएंट तीन कलर स्कीम मैट कॉपर, मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन में उपलब्ध है।

Yamaha Ray ZR 125 रेंज
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए, Ray ZR रेंज में साइड-स्टैंड कट-ऑफ फीचर मिलता है जो साइड-स्टैंड लगे होने पर पावरट्रेन को खत्म कर देता है। स्कूटर यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (यूबीएस) से भी लैस है जो बेहतर स्टॉपिंग प्रदान करता है। यह कॉन्सेप्ट सिंपल और इफेक्टिव है। जब पीछे के ब्रेक लगाए जाते हैं, तो आगे के ब्रेक अपने आप सक्रिय हो जाते हैं, जिससे बेहतर ब्रेकिंग नियंत्रण सुनिश्चित होता है।
Yamaha Ray ZR 125 एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम से लैस है, जो इंजन को बहुत शांत रखता है। एसएमजी और इंटेलिजेंट पावर असिस्ट दोनों ही इलेक्ट्रिक मोटर से स्टार्ट-स्टॉप या स्लो-मूविंग ट्रैफिक या राइडिंग अपहिल पर एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिसिटी का प्रोडक्शन करने के लिए मिलकर काम करते हैं।
Yamaha Ray ZR 125 कीमत
Yamaha Ray ZR 125 स्कूटर की कीमत 85,300 लाख है, इस स्कूटर की कीमत को कम करने के लिए कंपनी ने इसपर कई बैंक ऑफर्स लांच किये है और इसके फीचर्स का आनंद उठाने के लिए आप इसे 31,129 रुपए की डाउन पेमेंट करके आसान किस्तों में भी घर ला सकते है।