सोशल मीडिया पर इस Viral Application को पढ़कर नहीं रुक पायेगी आपकी भी हंसी, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक एप्लीकेशन वायरल हो रही है जिसको पढ़ने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई मजेदार Application
अक्सर लोग सोशल मीडिया पर कई सारे अतरंगी चीज अपलोड करते हैं जिसके बाद वह वायरल होकर अजूबा कारनामा बन जाते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें छात्र ने छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखा है। यह आवेदन पत्र बच्चे ने कुछ इस तरह लिखा है कि टीचर भी इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इंडिया में कई सारे ऐसे लोग हैं जो लगातार अपनी क्रिएटिविटी को सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते हैं। इसी तरह आजकल कई सारे अतरंगी करनामें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। छात्र ने यह एप्लीकेशन हिंदी या इंग्लिश में नहीं बल्कि बुंदेलखंडी अंदाज में लिखी है। आइये आपको दिखाते हैं आखिर इसने ऐसा क्या कमाल कर दिखाया।
छात्र ने लिख डाली दिल की बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस छुट्टी की एप्लीकेशन में लिखा है तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै। छात्र ने अपना जब नाम बताया तो लोग अपनी हंसी इसे सुनकर कंट्रोल भी नहीं कर पा रहे हैं छात्र का यह एप्लीकेशन पूरी तरह वायरल हो चुका है।
देखें Viral Application
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! 😂😂 pic.twitter.com/RVgTX5pdM1
— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) April 29, 2022
लोगों ने दिए मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल इस एप्लीकेशन में लोगों ने खूब मजे लिए साथ ही इसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है इस पर अभी तक ढेरों लाइक्स और लाखों कमेंट्स आ चुके हैं लोग इस पर कई सारे मजेदार कमेंट कर रहे हैं लोगों को लड़के का नाम बहुत ही बढ़िया नजर आ रहा है।