सुपर स्मार्ट फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Zelio Little Gracy इलेक्ट्रिक स्कूटर तूफानी रेंज और स्पीड के साथ उड़ा रही है Honda के परखच्चे, हम कई बाइक और स्कूटर को खरीदने का शौक रखते हैं लेकिन कौन-सा स्कूटर और बाइक हमारे लिए बेहतरीन ऑप्शन है यह जानना भी काफी जरूरी होता है हाल ही में कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तूफानी रेंज और टॉप स्पीड के साथ लांच कर दिया है इसे कई एडवांस तकनीक द्वारा डिजायन किया गया है इसका लुक भी काफी बेहतरीन है और इसमें आपको ढेरों फीचर्स मिलेंगे इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी कम है यह आपको 49,000 रूपए में मिल जाएगा और आप इसे EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं जिससे यह आपको और भी सस्ते में मिल जाएगा और आप इसके धांसू रेंज का फायदा उठा पाएंगे।

Zelio Little Gracy की टॉप रेंज
इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V/32AH लीड एसिड बैटरी वैरिएंट में 55-60 किमी की रेंज मिलती है, जबकि 60V/32AH लीड एसिड बैटरी वैरिएंट में 70 किमी की रेंज मिलती है. इसका चार्जिंग समय 7-9 घंटे है. 60V/30AH Li-Ion बैटरी वाले टॉप ट्रिम में 8-9 घंटे के चार्जिंग समय के साथ 70-75 किमी की दावा की गई रेंज मिलती है।
Zelio Little Gracy के स्मार्ट फीचर्स
इसमें डिजिटल मीटर, USB पोर्ट, कीलेस ड्राइव, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंटर लॉक, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच और ऑटो-रिपेयर स्विच जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिल जाएंगे जो इसे और भी आकर्षित बना देते है। साथ ही हार्डवेयर की बात करें तो लिटिल ग्रेसी में हाइड्रोलिक सस्पेंशन, आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक हैं। साथ ही मॉडल में 48/60V BLDC मोटर लगी है, जिसका वजन 85 किलोग्राम है, यह स्कूटर ज्यादा से ज्यादा 145 किलोग्राम तक का वजन उठा सता है, स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 30 किमी प्रति घंटा है, इसमें लिटिल ग्रेसी को एक बार फुल चार्ज करने पर सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है इसलिए यह स्कूटर सभी के लिए काफी अच्छा विकल्प है।