पोछे के पानी में मिलाएं ये 1 चीज, बरसात में घर से कोसों दूर भाग जायेंगे छोटे-छोटे कीड़े और मच्छर

पोछे के पानी में मिलाएं ये 1 चीज, मच्छर और छोटे छोटे कीड़े अकसर हमारे घर को गंदा कर देते है और इनसे हमें काफी नुकसान पहुंचता है और हम कई सारी बीमारियों से ग्रसित हो जाते है।

ऐसे में आज हम आपको इस लेख के जरिए एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप भी अपने घर को बारिश के समय साफ रख पाएंगे और इससे आपके घर में मच्छर और छोटे छोटे कीड़े नहीं आएंगे इससे आपके जा एक वातावरण भी स्वच्छ रहेगा आइए कौन सी है वो चीज जो आपको पूछे के पानी में रोजाना मिलानी चाहिए।

यह भी पढ़ें किचन में रखी इस सफेद चीज से दुम दबाकर भागेंगे बरसाती केंचुए, बिना हाथ लगाए 2 मिनट में मिलेगा छुटकारा

पोछे के पानी में मिलाएं खास चीज और देखे कमाल

1. आप नीम तेल का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में 2 चम्मच नमक और 1/2 कप सफेद सिरका मिलाएं और इससे घर का पोछा लगाएं इससे काफी फायदे होते है फर्श से चिपचिपाहट हटती है, कीड़े भागते हैं और वातावरण अच्छा होता है।

2. एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर और लेमनग्रास ऑयल को भी आप पोछे की पानी में मिला सकते है इससे भी आपके घर में पोछा लगाने से मच्छर और कॉकरोच नहीं आते है। इसके लिए 10-15 बूँदें किसी भी एसेंशियल ऑयल की 1 बाल्टी पानी में डालें और पोछा लगाएं

3. निम्बू और बेकिंग सोडा फर्श के बैक्टेरिया को मारता है और घर को स्वच्छ रखता है जिससे घर में मच्छर और मक्खियां नहीं आते 1 बाल्टी पानी में 1 नींबू का रस और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें साथ ही फर्श की चमक बढ़ती है और बदबू दूर होती है।

यह भी पढ़ें मोरपंख के ये 7 प्रमुख फायदे, वास्तु दोष से दिलाएंगे छुटकारा, घर की इस दिशा में रखने से हो जाएगी धन-दौलत में बरकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *