Vastu Tips

Vastu Tips: ये छोटी सी फिटकरी आपके घर से कोसों दूर भगा देगी सारी नेगेटिव एनर्जी, लोगों को अक्सर ऐसा सोचने में आता है की वह इतनी सारी परेशानियों से कैसे घिरे है और उनके काम सफल क्यों नहीं हो रहे है।

ऐसा दोस्तों तब होता है जब हमें कई नकारात्मक चीजे चपेट में ले लेती है या फिर वास्तु दोष का सामना हमे करना पड़ जाता है, आज हम कई एक्सपर्ट्स द्वारा बताये गए कुछ ऐसे अचूक उपाय आपको बताने जा रहे है जिसके जरिये आप भी अपने वास्तु दोष और बुरी नजर जैसी नेगेटिव से छूटकारा पा सकेंगे और आपको इसके लिए सिर्फ एक फिटकरी का इस्तेमाल करना होगा इससे कुछ ऐसे उपाय करने होंगे जिससे आप भी साफा व्यक्ति बन पाएंगे और अपनी तकलीफों से निजात पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें Savan Vastu Tips: सावन में घर की इस दिशा में लगा शमी का पौधा खोलेगा धन-दौलत और तरक्की के रास्ते, बरसेगी शिव जी की असीम कृपा

अपनाएं फिटकरी के ये 7 असरदार उपाय

  1. एक कटोरी या प्लेट में सफेद फिटकरी का टुकड़ा मुख्य द्वार पर रखने से घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
  2. दोस्तों हफ्ते में 1–2 बार पानी में फिटकरी मिलाकर पोछा लगाएं, इससे आपके घर में पॉजिटिविटी आएगी और अआप्के घर का माहौल खुशहाल रहेगा।
  3. एक चुटकी फिटकरी लेकर उसे किसी व्यक्ति के सिर से 7 बार उल्टा घुमाकर आग में डाल दें। यह मंगलवार या शनिवार को करें,इससे बुरी नजर और तांत्रिक क्रियाओं से छुटकारा मिलता है।
  4. घर के किसी कोने में या कमरे में फिटकरी का टुकड़ा कांच की कटोरी में रख दें। कुछ दिन बाद आप देखेंगे वह रंग बदलने लगेगा, जो आपके घर की नेगेटिव एनर्जी को सोख लेगा 10 दिन में बदल दें।
  5. दुकान या ऑफिस के गल्ले में या प्रवेश द्वार के पास थोड़ी फिटकरी रखें, इससे कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है और रुके हुए काम शुरू हो जाते है।
  6. अकसर बाथरूम से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, वहाँ एक कटोरी में फिटकरी रखने से यह ऊर्जा कंट्रोल होती है।
  7. काले धागे में एक फिटकरी का छोटा टुकड़ा बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें, इससे लोग स्वस्थ जीवन जी पाते है और घर में लड़ाई-झगड़े कम होते है।

यह भी पढ़ें Vastu Tips: भूलचूक से भी घर की इन दिशाओं पर नहीं रखना चाहिए लाल रंग की चीजे वरना हो जायेगा धन-संपत्ति का बड़ा नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *