Viral Funny Jokes: छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला… हमारे जीवन में हंसना बेहद ही लाभकारी माना जाता है हंसने से कई सारी बीमारियों का नाश होता है साथ ही शरीर में ऐसे हारमोंस की उत्पत्ति होती है जो की बीमारियों को दूर भगाने में सहायक होते हैं हंसना मुस्कुराना एक बहुत ही अच्छा व्यायाम माना जाता है जिससे कि दिनभर की कसरत आसानी से हो जाती है तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए आप जोक्स और चुटकुले का सहारा ले सकता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको हंसाने में होने वाले हैं कारगर।
छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला।
मम्मी- कब बोला
छोटू- आपने कहा था कि मेरी छोटी बहन
परी है।
मम्मी- हां वो तो है
छोटू- तो फिर जब मैंने उसे छत से नीचे फेंका
तो वो उड़ी क्यों नहीं।
मम्मी- अरे… कहां फेंक आया छोरी को।
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती हैं तो लड़के क्या होते हैं?
गप्पू- सर चोर होते हैं!
टीचर- वो कैसे?
गप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है।
पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था…!
‘पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है, उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं’ ये बात सोनू के दिल को छू गई…!
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए आखिर में एक बीघा जमीन लेकर अरहर बो डाला…!
लड़का- जरा मेरी आँखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
लड़की- मुझे इनमें प्यार नजर आता है,
लड़का(गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना,
मेरी आँख में मच्छर चला गया है..
गौर से देख और निकाल इसे..

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा…
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …
औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं …
पहली रोटी खुद खाती हूँ …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं
पंडित बेहोश!!
संता- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
बंता- गूगल डार्लिंग
संता- ये कैसा नाम हुआ।
बंता- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा – आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
आदमी- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और
बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
दिल्ली में
बेटा: पापा आज बहुत गर्मी है..!
पापा: ओहो मेरे बेटे को गर्मी लग रही है
बेटा हम आज ही AC लगवाएंगे!
इधर हरियाणा में…
बेटा: बापू मैं घनी गर्मी लागे है.!
बापू: अच्छा, चाल तनै गंजा करवा कै ल्याउंगा.!
टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
पप्पू- शहद
टीचर- पतली बकरी?
पप्पू- दूध
टीचर- और मोटी भैंस?
पप्पू- होमवर्क!
फिर दे…थप्पड़ पर थप्पड़.
मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी।
सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा-
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।