Viral Funny Jokes: नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए…! हंसना-मुस्कुराना हमारे लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर एक बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है जिससे हम अपने दिन भर के तनाव से मुक्त रह पाते हैं और अपना मनोरंजन कर पाते हैं ऐसे में जोक्स और चुटकुले हमारी काफी सहायता करते हैं आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ कर आप भी अपने दिनचर्या को आनंद से भर पाएंगे और आपको भी दिन में एक बार जोरदार हंसी के ठहाके लगाने का मौका मिलेगा।
नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए…!
मालकिन- अगर तू छुट्टी पर चली गई, तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा, उनको टाइम से दवाई कौन देगा…?
नौकरानी (शरमाते हुए)- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं…!
टीना- हेलो… कहां हो मीना?
मीना- मोटीवेट कर रही हूं,
टीना- किसे?
मीना- किसे क्या मतलब?
तेरा ‘वेट’ कर रही हूं 1 घंटे से… ‘मोटी’…
परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं…?
चिंटू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ…!

मेंढक पप्पू से- तुम्हारे पास दिमाग नाम की कोई चीज़ है क्या ?
पप्पू- है.
मेंढक- नहीं है.
पप्पू- अरे भाई, बोला ना है.
मेंढक- नहीं है, नहीं है, नहीं है … और यह बोलते हुए मेंढक कुए मे छलांग लगा देता है.
संता- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
बंता- घरवाली
संता- मतलब?
तबंता- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।
पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी
पति- मुझे भी दो ना मूंगफली
पत्नी ने एक मूंगफली दे दी
पति- बस एक
पत्नी- और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।