आंटी ने निकाला वाशिंग मशीन में आलू छीलने का जुगाड़, आइये आपको दिखते हैं आंटी ने कैसे कर दिखाया ये कारनामा।
सोशल मीडिया में दिखा भयंकर जुगाड़
आजकल सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे भयंकर जुगाड़ वायरल हो जाते हैं जिनको देखकर लोगों का दिमाग ही चकराने लगता है। सोशल मीडिया पर आजकल लगातार वाशिंग मशीन को लेकर कई सारे जुगाड़ वायरल हो रहे हैं कहीं कुछ लोग वाशिंग मशीन में गेहूं सूखा रहे हैं तो कहीं आलू को छिला जा रहा है। वाशिंग मशीन की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करते हुए यह लोग सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल हो चुके हैं। हाल ही में एक आंटी ने भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही शानदार जुगाड़ दिखाया है जिससे आलू छिलने में आपको 5 मिनट का समय लगने वाला है। आईए देखते हैं आखिर आंटी ने वाशिंग मशीन में कैसे छील डालें इतने सारे आलू।
यह भी पढ़ें मामूली समझकर फेंक देते है नारियल के छिलकें तो आज ही छोड़ दे ये आदत…जानिये क्या है फायदे ?
आंटी ने वाशिंग मशीन में छील डाले आलू
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला वाशिंग मशीन में आलू छीलते दिख रही है। शुरुआत में महिला ने ढेर सारे आलू वाशिंग मशीन में डालें और उसे ऑन कर दिया। थोड़ी देर बाद मशीन के अंदर से एकदम साफ आलू निकल आए। यूजर्स का मानना है कि इस वीडियो को पूरी तरह एडिट किया गया है जिसके कारण आलू छिले हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन आंटी की ये नयी टेक्निक देख लोग भी हैरान रह गए हैं।
VIRAL VIDEO
बढ़ती हुई तकनीक ने बहुत कामों को बहुत सरल बना दिया है।
— kuldeep kumar (@kdgothwal1) April 6, 2025
ये देखो आलू को छीलने वाली मशीन।
एक मिनट में कितने सारे आलू छील दिए हैं। pic.twitter.com/gpwu6Y5KG0
लोगों ने कमैंट्स में करा ट्रोल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों ने तड़कते भड़कते कमेंट्स भी किए हैं एक यूजर ने लिखा की भाई आंटी मसाला डाल देती तो दम आलू भी बन जाते। दूसरे ने कहा की कोई संतरे छिलने वाली मशीन भी है क्या। ऐसे ही अन्य लोगों ने कई तरह के कॉमेंट्स किए हैं। आंटी का यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है। आंटी को लोग काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं। जिससे आंटी सोशल मीडिया पर पूरी तरह छा गयी हैं।