एक एकड़ से 40 लाख रुपए कमा कर देगी ये सुपरहिट फसल की खेती, आइये आपको बताते हैं की आप इस शानदार फसल की खेती से किस तरह कमा सकते हैं मुनाफा।
ये फसल कराएगी लाखों का फायदा
किसान ऐसी कई सारी फसलों की खेती करते हैं जो कि उन्हें कम समय में बेहतरीन उत्पादन देती है आजकल किसानों के पास काफी कम जमीन है जिसके कारण वह ऐसी फसलों की तलाश में रहते हैं जो कि उन्हें कम जमीन में लाखों का फायदा दिला सके। आज हम आपको एक ऐसी ही लोकप्रिय फसल के बारे में बता रहे हैं जो कि आपको एक एकड़ की जमीन से ही 40 लाख रुपए का मुनाफा आसानी से दे सकती है। यह सुपरहिट फसल आपका मुनाफा तेजी से बढ़ा सकती है। हम बात करें है काली मिर्च की खेती के बारे में।

काली मिर्च एक ऐसा मसाला माना जाता है जो की भारतीय व्यंजनों में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी डिमांड 12 महीने बाजार में बनी रहती है यदि आप इसकी खेती करते हैं तो इससे आपको एक एकड़ से ही लाखों रुपए का मुनाफा मिल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि किस तकनीक से की जाती है इसकी खेती की शुरुआत।
जानिए क्या है खेती की टेक्निक
- काली मिर्च की खेती के लिए वर्षा ऋतु का समय सबसे अच्छा माना जाता है।
- साथ इसकी खेती लाल लेटराइट मिट्टी में की जाती है।
- काली मिर्च की खेती के लिए अच्छे गुणवत्ता वाले बीजों का चुनाव करना आवश्यक होता है।
- इसके लिए उन्हें सीडलिंग ट्रे में जैविक खाद मिलाकर मिक्स कर दे।
- उसके बाद जैसे ही इसके पौधे 5 से 6 इंच के हो जाए तो उन्हें दो-दो फीट की दूरी पर खेतों में रोप दें।
- पौधों में नमी और ठंडक बनाए रखने के लिए तीन से चार दिनों के अंतराल में इसमें पानी दें।
- काली मिर्च के पौधों को फैलने के लिए जगह की आवश्यकता होती है जिसके लिए आप बांस या छोटे मचान का उपयोग करके इसकी बेल को चढ़ा सकते हैं।
- काली मिर्च का पौधा 6 से 8 महीनों में तैयार हो जाता है।
एक एकड़ ही होगा 40 लाख का मुनाफा
1 एकड़ में काली मिर्च की खेती करने से आपको 40 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है। 1 किलो काली मिर्च की कीमत बाजार में 700 से ₹800 तक होती है। 1 एकड़ में काली मिर्च का उत्पादन 200 से 250 कुंतल तक निकलता है। जिससे कि आप इसे बाजार में बेचकर सामान्य मिर्च से भी कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें कम पानी और बंजर इलाकों के लिए लाजवाब है इस फसल की खेती, स्वाद और कीमत के लिए दुनिया भर में है मशहूर