Funny

Funny Jokes: सोनू – पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? पापा – बेटा तू तो करोड़ों का है, जोक्स और चुटकुले हमारी दिनचर्या को आनंदित बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होते हैं हंसना मुस्कुराना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा व्यायाम माना जाता है।

हंसने मुस्कुराने रहने से हमारा मूड भी फ्रेश होता है और हम अपने दिन को भी आनंदित बना पाते हैं साथ ही इससे हमारे मानसिक विकास तेजी से होता है यदि हम दिन भर में एक बार हंसी के जोरदार ठहाके लगे तो इससे हमें बहुत ही फायदा होने वाला है और हम भी अपने दिनचर्या को आनंदित बना पाएंगे आइए देखते हैं कि आज के मजेदार जोक्स और चुटकुले क्या है।

पढ़िए मजेदार चुटकुले…

अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता…
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता।

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा, क्योंकि ये सड़ चुका है।
संता- हां तो कितने पैसे लगेंगे? 
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे। 
संता- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा

सोनू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
सोनू- चुप हो जा! वर्ना मक्खियां आ जाएंगी।

पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?  
पति- पगली ऑल आउट पी ले।
छह सेकंड में काम शुरू।

चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं।
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो।
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं।
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है।

सोनू – पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा – बेटा तू तो करोड़ों का है.
सोनू – तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है.
फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया.

यह भी पढ़ें Funny Jokes: शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था, प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, एक क्लिक में पढ़ें पूरा JOKE

लड़की सरकारी ऑफिस जाती है और कहती है सर,
मुझे इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बनवाना है
चपरासी – अंदर जाकर बाबू से मिल लीजिए
लड़की ने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली बाबू,
तुमने बताया नहीं तुम इनकम टैक्स सर्टिफिकेट भी बना लेते हो

“सात साधु सात चटाई पर बैठे थे… आश्रम में…
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा-
“”बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं…?””
साधु (छोटे साधु से)-
“”एक चटाई और लगा भाई के लिए…”

सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो.
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूज पेपर मांग रही हो.
यह लो मेरा टैबलेट.
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा.
अब पति सदमे में है!

पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…

मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला
शाबजी-सीरीया का बाशाह मर गया…!!
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ
मैंने टीवी चैनल देखा किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं था
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया और
वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि चिड़िया का बच्चा मर गया…

यह भी पढ़ें Funny Jokes: टीचर- कल क्यों नहीं आया ? मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था, क्लिक करके पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *