Funny Jokes: सास (बहू से) जब मैं प्रेगनेंट थी, तब जो-जो खाती थी आज वो मेरे बेटे की मनपसंद चीज है, बहू ने कही मजेदार बात….हंसने मुस्कुराने में जोक्स चुटकुले हमारे लिए बहुत ही ज्यादा अच्छे विकल्प माने जाते हैं यह हमारे स्वास्थ्य के लिए और मानसिक स्वास्थ्य के लिए दोनों के लिए ही बेहतर होता है इससे हम अपने दिमाग को फ्रेश कर पाते हैं और अपने दिनचर्या को आनंदित बना पाते हैं।
सास(बहू से): जब मैं प्रेगनेंट थी, तब जो-जो खाती थी
आज वो मेरे बेटे की मनपसंद चीज है
बहू: मांजी, जो भी कहिए
लेकिन आपको ऐसे टाइम में कम से कम दारू से तो परहेज रखना चाहिए था….
पप्पू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा…!
गप्पू- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
पप्पू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
गप्पू- वाह भाई, क्या बात हुई?
पप्पू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है…!
टीचर- अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो
पप्पू- ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर!
टीचर- क्या बकवास है, हिंदी में बताओ?
पप्पू- सुंदर लाल चड्ढा…
टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़…दे थप्पड़!
चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !!!
चिंटू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।
एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे।
शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा?
बाबा- वो भी नर्क में जाएगा।
शराबी- फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?
बाबा- उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा।
शराबी- फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए।

चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !!!
चिंटू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।
सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है बहू कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो
बहू: पर जींस-टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी ?
सास भी बड़ी तेज थी,तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा,माथे पे लगा ले बेटी
मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा: बेटा जल्दी से घर आजा
बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है
बहू का मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है
बेटा बोला रहने दे मां, तू घबरा मत वो सेल्फी ले रही है…