Funny Jokes

Funny Jokes: पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ, पत्नी- कौन सा फायदा ? हंसना-मुस्कुराना हमारे जीवन में एक व्यायाम का काम करता है जिससे हम स्वस्थ रह पाते हैं।

हंसना-मुस्कुराना हमारा दिन बना देता है और हम तनाव से भी दूर रहते हैं जिससे हम आसानी से कई सारे काम अपने दिनचर्या में खुशी-खुशी कर पाते हैं और इससे हमें बहुत ही फायदा भी होता है। कई जोक्स और चुटकुले आपके मनोरंजन करने के साथ-साथ आपकी टेंशन को भी दूर करने के लिए बनाए जाते हैं, जिसे आप भी दिन भर में एक बार हंसी का तक लगा पाए और अपने पूरे दिन भर के तनाव से दूर रह पाए।

पढ़िए चटपटे चुटकुले

थप्पड मारने पर नाराज वाईफ
से हसबंड बोला:
“आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है.”
वाईफ ने हसबंड को 2 थप्पड मारे और
बोली “आप क्या समझते है मै आपसे प्यार नही करती,,,

पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ,
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।
पति की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल पीली हो गई।विज्ञापन

पप्पु बहूत देर से एक लड़की को घुर रहा था,
लड़की : तेरे घर में माँ बहन नहीं है क्या?
पप्पु : है न तभी तो देख रहा हुँ,
क्योंकि माँ को बहू और बहन को भाभी चाहिए,,,

शादी की पहली रात पप्पू ने अपनी सास को फोन लगाया.
पप्पू- सासु मां, आपकी बेटी में तो हजारों कमियां है
सास- हां बेटा, इसी वजह से
तो उसे कोई अच्छा लड़का नहीं मिलाविज्ञापन

पत्नी – अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे…?
पति – शायद मै भी मर जाऊं…
पत्नी – क्यों…?
पति – कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है

यह भी पढ़ें Funny Jokes In Hindi: पप्पू ने पूछा- मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते हैं? गप्पू ने दिया ऐसा जवाब…..पढ़िए एक CLICK में

हमारे पिताजी भी
बहुत बड़े डॉक्टर हैं..
जरा सी भी नाटक करो
तुरंत विटामिन-शू से
इलाज कर देते हैं,,,पत्नी – अजी सुनते हो, तुमको ऑफिस
की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर
किसी से सेटिंग कर ली है
पति – तुमको कैसे पता?
पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के
पैसे ही नहीं माँगती है …
पति बेहोश..

पति : मैं गंजा होता जा
रहा हूँ, ट्रांसप्लांट का खर्चा
2 लाख है.
पत्नि: 2 लाख का सोने का
हार दिला दो मैं गंजे के साथ
रह लूँगी !

पति पत्नी हॉरर मूवी देख रहे थे,
अचानक screen पर भूत आया
पत्नी चिल्लाई- ओ मम्मी,
पति- ऐल्ले तू तो पहचान गई
मम्मी को।
पत्नी – अजी सुनते हो, तुमको ऑफिस
की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर
किसी से सेटिंग कर ली है
पति – तुमको कैसे पता?
पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के
पैसे ही नहीं माँगती है …
पति बेहोश..

पति : मैं गंजा होता जा
रहा हूँ, ट्रांसप्लांट का खर्चा
2 लाख है.
पत्नि: 2 लाख का सोने का
हार दिला दो मैं गंजे के साथ
रह लूँगी !

पति पत्नी हॉरर मूवी देख रहे थे,
अचानक screen पर भूत आया
पत्नी चिल्लाई- ओ मम्मी,
पति- ऐल्ले तू तो पहचान गई
मम्मी को।

पति-पत्नी दोनों छत पर बैठे हुए थे।
दारू पीते हुए पति बोला
मैं तुम्हारे बिना जी
नहीं सकता
पत्नी — “सही में ?
लेकिन ये तुम बोल रहे हो
या दारू।
पति — ” मैं ही बोल रहा हूं
दारू से।

पति : मेरे लिए तो
दूर-दूर से रिश्ते आते थे।
पत्नी : नजदीक रहने वाले तुम्हारे
लच्छन जानते होंगे !

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली,
अजी सुनते हो?
बोलो! क्या हुआ ?
पत्नी, “मुझे सपना आया कि आप
मेरे लिए हीरों का हार लेकर
आए हो।
पति, ठीक है, तो वापिस सो जा
और पहन ले।

पत्नी – सुबह सुबह कहां
चले..?
पति -छत पर, विटामिन D
लेने के लिए।
पत्नी- आपकी विटामिन
D दो दिन के लिए भाई की
शादी में गई है।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके-चुपके देखा करता था, लड़की का जवाब सुनकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *