Funny Jokes: बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे, हंसना-मुस्कुराना हमारे जीवन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। यदि हम भी अपनी दिनचर्या को आनंदित बनाना चाहते हैं और अपने मानसिक विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं तो हंसना-मुस्कुराना हमारे लिए बहुत ही जरूरी है।
हंसना मुस्कुराना एक व्यायाम के रूप में काम करता है जो हमें कई स्वास्थ्य लाभ भी देता है। यदि हम दिनभर में एक बार हंसी के हके लगे तो इससे हम स्वस्थ रह पाएंगे। दोस्तों इसके लिए जोक्स और चुटकुले हमारी काफी ज्यादा सहायता करते हैं। हम इन जोक्स और चुटकुलों के जरिए अपने जीवन को स्वस्थ रख सकते हैं और हंसी के ठहाके लगा सकते हैं। आज हम भी इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए बहुत ही मजेदार और चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको बहुत हंसी आने वाली है।
आईये पढ़ते है जोक्स और चुटकुलों का पिटारा
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से
मिलवाने ले गई…!
दूसरे दिन…
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए…!
ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली….कुछ भी हो,
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा…!
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…
बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे
वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं…
गर्लफ्रेंड: तुमको मेरी याद आती है तो क्या करते हो??
बॉयफ्रेंड: तुम्हारी पसंद की चॉकलेट खा लेता हूं…!!
अच्छा बताओ जब मेरी याद आती है, तो तुम क्या करती हो?
गर्लफ्रेंड: कुछ नहीं…मैं भी गुटखा खा लेती हूं…!

पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी.
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर.
संजू : पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…
मैडम – बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाएं,
तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?
बच्चा – ऐसी स्थिति में मैं 100 नंबर को पीछे से शुरू करते हुए
001 पर कॉल करूंगा, ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आए।
मैडम बेहोश…!
चिंटू ने एक्स-रे करवाया।
पप्पू- चिंटू क्या रहा तेरी एक्स-रे रिपोर्ट में?
चिंटू- एक्स-रे में मेरी हड्डी टूटी हुई है।
पप्पू- चलो अच्छा है कि एक्स-रे में ही हड्डी टूटी है।
सच में टूटी होती तो काफी खर्चा हो जाता…
पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…पति बीच में ही बोलता है….अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था।
पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो
चिंटू- और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए…
चिंटू- पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।
कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ?
जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था
ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया
शादी के कुछ दिन बाद दो दोस्त मिले
संता- और भाई कैसे गुजर रहा है?
बंता- सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं,
फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं। प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं।
कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूं।
मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।
फिर संता ने बंता से पूछा, आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है?
बंता- भाई बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी।
लेकिन मुझे आपकी तरह प्रजंटेशन देने नहीं आता