Hindi Funny Jokes: पप्पू- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है? बॉस- खुद ही सोच लो, दोस्तों हंसना मुस्कुराना हमारे जीवन में एक व्यायाम का काम करता है जिससे हम स्वस्थ रह पाते हैं। हंसना मुस्कुराना हमारा दिन बना देता है और हम तनाव से भी दूर रहते हैं जिससे हम आसानी से कई सारे काम अपने दिनचर्या में खुशी-खुशी कर पाते हैं।
इससे हमें बहुत ही फायदा भी होता है। कहीं जोक्स और चुटकुले आपके मनोरंजन करने के साथ-साथ आपकी टेंशन को भी दूर करने के लिए बनाए जाते हैं, जिसे आप भी दिनभर में एक बार हंसी का ठहाका लगा पाए और अपने पूरे दिनभर के तनाव से दूर रह पाए।
पप्पू- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है… मुझसे या पत्नी से?
पप्पू- ठीक है सर… मैं आ रहा हूं।
पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया खाली डिब्बा
कितनी शर्म आई मुझे अपनी फ्रेंड्स के आगे
राजू- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली…..

साली- जीजा जी आपने सोचा है क्या कि आप अगले जन्म में क्या बनोगे?
जीजा- छिपकली
साली- वो क्यों?
जीजा- क्योंकि तुम्हारी बहन सिर्फ छिपकली से ही डरती है……
गोलू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई
पुलिस- बाहर निकल साले
गोलू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
गोलू- अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…
पप्पू- हेलो बॉस मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है,
दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली
बॉस- देख ले हो सके तो आजा, आज ऑडिट है…
कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए।
बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी। पहले ये बताओ कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
कर्मचारी- सर, हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी न दी हो।
बॉस- बताओ कितने दिन की छुट्टी चाहिए?