अब सिर्फ 10 मिनट में हाथ-पैर से तुरंत उतरेंगे होली के रंग, इन टिप्स को करें फॉलो और बेफिक्र होकर लें होली का आनंद… होली रंगों से भरा त्यौहार है जिसे मानना लोगों को बहुत पसंद होता है कई लोग पक्के रंगों से होली का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाते हैं वहीं यह पक्के रंग एक बार लगने के बाद आपकी त्वचा का पीछा नहीं छोड़ते हैं और आपके हाथ-पैर पर लगे यह पक्के रंग जल्द ही नहीं उतरते जिस समस्या का समाधान करने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं जिससे हम इन रंगों से छुटकारा पा सके लेकिन उसके बाद भी अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप आसानी से इन रंगों से छुटकारा पा सकेंगे और अपनी स्कीन को मुलायम और फिर से साफ और गोरा बना सकेंगे आईए जानते हैं कैसे।

हाथ-पैर पर लगे पक्के रंग से छुटकारा पाने के लिए करें ये काम
- होली के रंगों से बचाने के लिए जब भी सबसे पहले आप होली खेलने बाहर जाएं तो अपनी पूरी बॉडी में नारियल या सरसों का तेल जरूर लगे या फिर आप सनस्क्रीन भी लगा सकते हैं ऐसा करने से रंग आपके शरीर पर जल्द ही नहीं चढ़ता।
- यदि पक्का रंग आपके शरीर से नहीं जा रहा है तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू की थोड़ी सी मात्रा को अच्छी तरह से पेस्ट बनाकर मिले इसके बाद जहां पक्का रंग लगा हुआ है वहां इसे लगाकर रंग को रगड़कर निकालने की कोशिश करें इससे आपका रंग तुरंत निकल जाएगा साथ ही रंग निकालने के बाद आप स्किन क्रीम या फिर लोशन का इस्तेमाल करें ऐसा करने से आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी और यह पक्का रंग तुरंत उतर जाएगा।
- होली के रंगों से छुटकारा पाने के लिए आप दही और हल्दी का उबटन भी बनाकर लगा सकते हैं इस उबटन को बनाना काफी ज्यादा आसान होता है बस आपको दही हल्दी और थोड़ी सी बेसन की मात्रा लेनी है और इसे अच्छी तरह से मिलाकर तैयार कर लेना है उसके बाद जहां रंग लगा है वहां आप इसे अप्लाई करें और कुछ देर तक इसे ऐसे ही लगे रहने दे फिर साफ पानी से इसे धो ले और आप देखेंगे कि आपका रंग धीरे-धीरे उतरना शुरू हो जाएगा यदि आप जल्द ही रंग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस उबटन का इस्तेमाल दिन में एक से दो बार जरूर करें।