4 बर्फ के टुकड़े रगड़ने से जले हुए तवे की वापस लौट आएगी चमक, आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको ये एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जो जले हुए या काले पड़े तवे की पुरानी चमक वापस लाने में मदद कर सकता है। इसमें आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से इसकी गंदगी साफ कर पाएंगे।
बर्फ ठंडक देती है और जले हुए हिस्से की परत को सिकोड़ देती है। इससे परत ढीली होकर जल्दी छूटने लगती है। बर्फ के साथ रगड़ने पर तवा साफ और चकाचक दिखने लगता है, इसके लिए आपको बस कुछ सामग्री इकठ्ठा कर लेनी होगी।
- 4 से 5 बर्फ के टुकड़े
- थोड़ा बेकिंग सोडा या नींबू का रस
- 1 स्टील स्क्रबर या मोटा सूती का कपड़ा

ऐसे करें जले हुए तवे को साफ
सबसे पहले तवा ठंडा होने के बाद उस पर बर्फ के टुकड़े रखें और रगड़ें, उसके बाद इसपर थोड़ा बेकिंग सोडा या नींबू का रस छिड़कें, स्क्रबर से हल्के हाथ से लगातार रगड़ें और फिर तवे को गुनगुने पानी से धो लें और सूखे कपड़े से साफ कर लें। ध्यान रखें तवा बिलकुल ठंडा हो वरना गर्म तवे पर बर्फ डालने से दरारें आ सकती हैं। ये तरीका नॉन-स्टिक तवे पर ये तरीका ना अपनाएं, सिर्फ आयरन या एल्यूमिनियम तवे के लिए सही है, इन सभी सावधानियों को बरतने के साथ आप तवे पर इस तरीके को अपनाकर आसानी से सारी गंदगी साफ कर लेंगे।
यह भी पढ़ें धूल-मिट्टी से गंदे हो गए है सफेद जूते-चप्पल? तो इन 4 टिप्स को अपनाकर कर सकते है मिनटों में साफ…