Lemon Growing Tips: नींबू के पौधे में डालें ये पीली चीज एक ही डाली में आएंगे गुच्छेभर फूल, गार्डनिंग का शौक रखने वाले कई व्यक्ति अपने घरों में नींबू के पौधे की बागवानी करना बेहद ही पसंद करते हैं।
नींबू बाजार में कई बार बहुत ही ऊँची कीमतों में मिलते हैं जिस कारण लोग नींबू को खरीद नहीं पाए लेकिन अक्सर जब वह अपने बगीचे में नींबू की बागवानी करते हैं तो उनके पौधों में फलों के ना आने की समस्या बढ़ने लगती है और वह तरह-तरह के केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग करने लगते हैं लेकिन इन केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग करने से उनका पौधा और भी ज्यादा बेजान होने लगता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपका नींबू के पौधे पर गुच्छेभर फलों को लाने में सहायक होगी साथ ही इससे आपका पौधा भी तेजी से ग्रोथ करेगा, आईए जानते हैं कौन सी है वह चीज जो आपके पौधों में लेगी नींबू की बहार।

ये पीली चीज दिखाएगी कमाल
फलदार पौधों को अक्सर पोषण की आवश्यकता होती है मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम यदि भरपूर मात्रा में नहीं होगा तो फल लगने में काफी देरी आएगी ऐसे में हम आपको एक ऐसे पीले दाने की खाद के बारे में बता रहे हैं जिससे आपकी नींबू के पौधे में नींबू की भरमार हो जाएगी इसके लिए आपको सबसे पहले 1 से 2 लीटर पानी लेकर एक कंडा लेना है कंडे को आपके छोटे-छोटे टूकड़ों में तोड़कर पानी में डालना है फिर इसे मिक्सी में अच्छी तरह से चला लेना है।
अब इसे 1-2 घंटे के ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद आपको पोटाश का उपयोग करना है पोटाश कुछ पीले रंग के दाने होते हैं जो की नींबू में बेहतरीन फर्टिलाइजर का काम करते हैं यह आपको किसी भी नर्सरी से या ऑनलाइन मिल जाएंगे इसके लिए आप मिट्टी में निराई-गुड़ाई करके 1-2 चम्मच पोटाश के दाने उसपर बिखर देना है उसके बाद आपको गोबर की लिक्विड खाद को इसमें डालना है इससे आपको नींबू की कमी अपने पौधे में कभी भी देखने को नहीं मिलेगी।
इस तरह बनाएं ये देसी खाद
गोबर की खाद में कई सारे न्यूट्रिशंस पाए जाते हैं जो कि पौधों में फल लाने का काम करते हैं साथ ही पोटाश में भी कई सारे पोषक तत्वों की भरमार होती है जो कि पौधों को तेजी से बढ़ाने में सहायता करती है यदि आप इनके मिक्सर को नींबू के पौधों में डालते हैं तो इससे आपको कमाल का रिजल्ट देखने को मिलता है कुछ ही महीना में आपके नींबू के पौधों में नींबू की झड़ी लगने लगती है जिससे आपका नींबू का पौधा फल ने तेजी से फलने-फूलने लगता है।