Pati-Patni Funny Jokes

Pati-Patni Funny Jokes: सदमा लगने की वजह से पति इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है…! पत्नी बोली थी, दो मिनट में तैयार होकर आती हूं…! खुशहाल जीवन अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है यदि आप खुश रहेंगे तो इससे आपकी दिनचर्या भी तनाव मुक्त रहेगी तनाव मुक्त रहने से व्यक्ति कई बीमारियों से दूर रहता है जिसके कारण वह अपनी दिनचर्या आसानी से व्यतीत कर पता है और उसे किसी भी तरह का टेंशन नहीं सताती।

दिनभर में कुछ समय हंसना बेहद ही जरूरी होता है जिससे आपके शरीर में ऐसे हॉर्मन्स का निर्माण होता है जो कि आपको स्वस्थ रखने में मदद करते हैं हंसना एक अच्छा व्यायाम माना जाता है जिसमें जोक्स और चुटकुले आपकी मदद करते हैं यदि आप भी दिनभर में कुछ जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर अपना दिमाग तनावमुक्त कर लेते हैं तो इससे आपको स्वास्थ्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता आईये आज हम भी आपके लिए जोक्स और चुटकुलों का ऐसा ही पिटारा लेकर आए हैं जिसको पढ़ने के बाद नहीं रुकेगी आपकी हंसी।

सदमा लगने की वजह से पति इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है…!
वजह
पत्नी बोली थी, दो मिनट में तैयार होकर आती हूं…!
और
ठीक दो मिनट में ही तैयार होकर आ गई…!

एक गुमनाम शायर…
कितना दर्द है मोहब्बत में…!
तनहाई अलग…
जुदाई अलग…
बेवफाई अलग…
और…
बीवी को पता चल जाए तो कुटाई अलग…!

किडनैपर – तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है…!
मां – बात करवाना जरा उससे…!
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया…
मां – तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे…?

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए…! मालकिन- अगर तू छुट्टी पर चली गई, तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा, पढ़िए पूरा JOKE

बाबा जी का ज्ञान…
खुद को इतना मजबूत बनाओ कि ऊपर वाला भी सोचने पर
मजबूर हो जाए कि…
मैंने तो इसे मिट्टी का बनाया था, ये अंबुजा सीमेंट कैसे बन गया…?

पप्पू (अपने दोस्त से) – सोचा था, दो पैग मार के 10 बजे तक
घर पहुंचा जाऊंगा…!
गप्पू – हां तो क्या हुआ…?
पप्पू – ये पैग और टाइम कब आपस में बदल गए,
पता ही नहीं चला…!

पत्नी – चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत
वो मेरे पापा का घर है…!
पति (झुंझलाकर) – तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है,
जो रोज महाभारत करती रहती हो…!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पप्पू पर बिजली का तार गिर गया, पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक… पढ़िए पूरा मजेदार JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *