वॉशिंग मशीन में गेहूं डालने पर होगा कमाल, VIDEO में शख्स ने बताई सीक्रेट ट्रिक, घर के कई कामों की टेंशन होगी दूर, आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है आप कैसे वाशिंग मशीन की सहायता से कर पाएंगे सारे काम।
वॉशिंग मशीन में गेहूं डालने पर होगा ये कमाल…
वैसे तो वाशिंग मशीन अक्सर कपड़े धोने के काम ही आती है लेकिन आजकल सोशल मीडिया के ट्रेंड में लोग वाशिंग मशीन का कई तरीके से इस्तेमाल करके बता रहे हैं इसका इस्तेमाल आप अलग-अलग कामों के लिए कर सकते हैं ऐसे में आपने कभी भी नहीं सोचा होगा की वाशिंग मशीन में गेहूं डालने से क्या होता है सोशल मीडिया पर वायरल इस ट्रिक में एक ऐसी अतरंगी चीज बताई जा रही है जो कि आपका वाशिंग मशीन को कपड़ों वाशिंग मशीन अक्सर आपके कपड़े धोने और सूखने के बेहद ही काम आती है।
सर्दी और बारिश के मौसम में कपड़ों को सुखाने के लिए बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब इसके लिए धूप की टेंशन भी खत्म हो गई है वाशिंग मशीन को कपड़े धोने के अलावा बहुत सारे कामों में इस्तेमाल किया जाने लगा है जैसे मूली सुखाने, आलू धोने और गेहूं को सुखाने की ट्रिक भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है अब आपको मशीन की मदद से गेहूं को धोकर सुखना बेहद ही आसान होने वाला है आईये दिखाते हैं कैसे।
वायरल वीडियो में देखें क्या है सीक्रेट ट्रिक ?
सोशल मीडिया पर यह ट्रिक बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है जिसमें शख्स वाशिंग मशीन की मदद से गेहूं को सुख रहा है यदि आप भी इस ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप भी अपने गेहूं को धोने के बाद एक कपड़े में लपेट दीजिए उसके बाद उसमें अच्छी तरह से गांठ लगा दीजिए और इस कपड़े को ड्रायर में डाल दीजिए जैसे कपड़े सूखते हैं वैसे ही गेहूं भी सो कर बाहर निकल जाएंगे जिन लोगों की छत पर धूप कम आती है या फिर छत नहीं है तो उनकी यह उनके लिए यह ट्रिक बेहद ही काम आने वाली है।
आसान होंगे घर के कई सारे काम
शख्स की इस ट्रिक को देखकर लोग बहुत ही हैरान रह गए हैं और इस शख्स की बेहद तारीफ भी कर रहे हैं कई सारे लोगों ने कमेंट के जरिए शख्स की तारीफ करी है अब आलू धोना और मूली के पराठे बनाने के लिए मूली को सुखाने में भी लोगों को बिल्कुल भी मेहनत नहीं लग रही है मूली सुखाना और आलू धोना भी मशीन वाशिंग मशीन की मदद से बेहद ही आसान हो गया है आप मूली को सुखाने के लिए भी आप इसे एक कपड़े में लपेटकर ड्रायर में डाल सकते हैं इससे आपकी मूली का पूरा पानी में छोड़कर बाहर आ जाएगा और आपकी मूली सूख जाएगी इसके बाद यदि आप आलू धोना चाहते हैं तो आप वाशिंग मशीन के अंदर थोड़ा सा पानी डालकर इसमें आलू डालकर घूमा दीजिए जिससे कि आपका आलू धुलकर बाहर आ जाएंगे और इसकी मिट्टी साफ हो जाएगी।
यह भी पढ़ें महाकुंभ में पति को खोने के डर से महिला ने भिड़ाया गजब का जुगाड़, VIDEO में देखें कैसे किया कमाल