Safety Pin Hacks

Safety Pin Hacks: आज तक नहीं देखे होंगे सेफ्टी पिन के ये जुगाड़, मिनटों में निपटेंगे आपके ढेरों काम, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप भी इन हैक्स के जरिए कर सकते हैं कई काम।

गजब के काम करती है सेफ्टी पिन

हमारे घर पर कई ऐसी छोटी-मोटी चीज मौजूद होती है जिनका इस्तेमाल तरह-तरह की टिप्स को अपने में किया जाता है आज हम भी आपको इस आर्टिकल के जरिए सेफ्टी पहन के कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जो जरूरत के समय आपकी बहुत ही ज्यादा काम आने वाले है आपको आज तक किसी ने भी सेफ्टी पिन का ऐसा इस्तेमाल करने के बारे में नहीं बताया होगा कई लोग सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें ऐसे ही फेंक देते हैं लेकिन यह छोटी सी सेफ्टी पर आपके घर के कई कामों का निपटारा कर सकती है आईए जानते हैं कैसे।

यह भी पढ़ें बिना फ्रिज के सालों तक ऐसे करें हरा धनिया स्टोर, सब्जियों के साथ धनिया खरीदने नहीं जाना पड़ेगा बार-बार बाजार

इस तरह से इस्तेमाल कर निपटा सकते हैं घर के ढेरों काम-

  • यदि आप भी सैंडल या जूते का स्ट्रैप टूट जाने पर इन्हीं फेक देते हैं तो ऐसा फुल कर भी ना करें आप इन्हें सही करने में सेफ्टी पिन की सहायता ले सकते हैं और इससे उन्हें जोड़ सकते हैं साथ ही आप चाहे तो मार्केट में मिल रही कई सजावट की चीज इस सेफ्टी पिन के साथ जोड़कर अपने जूते और सैंडल में लगा सकते हैं उससे उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
  • शर्ट की बटन टूट जाने पर भी आप इन सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं, यदि आप शर्ट के बटन के साइड से अंदर की और सेफ्टी पिन लगे तो इससे शर्ट की बटन टूटी हुई नजर नहीं आएगी।
  • कई लड़कियों को ब्रेसलेट पहनने का काफी शौक होता है ऐसे में आप सेफ्टी पिन की मदद से ब्रेसलेट भी तैयार कर सकते हैं इसके लिए आप मार्केट में मिल रहे कुछ ब्रेसलेट बनाने वाले सितारे और मोती के साथ सेफ्टी पिन को जोड़कर एक खूबसूरत हैंड ब्रेसलेट तैयारकर सकते हैं।
  • यदि आपके बैग की चेन टूट गई है तो सेफ्टी पिन के जरिए आप इसे टेंपरेरी सेट कर सकते है।
  • आज के दौर में कई ऐसे स्टाइलिश इयररिंग बाजार में मिलते हैं जिन्हें पहनने का शौक लड़कियों को काफी ज्यादा होता है ऐसे में आप घर पर सेफ्टी पहन के जरिए कुछ है अपना कर स्टाइलिश इयररिंग भी तैयार कर सकते हैं।
  • अगर आपको जींस या पेंट की लंबाई छोटी करनी है तो आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें सूखते हुए आम के टिकोले में करें इस देसी घोल का छिड़काव, आम के बागों में लगे पौधों में लग जाएगी फलों की झड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *