मात्र 10 रूपए का नमक पिघला देगा सारी गर्मी

मात्र 10 रूपए का नमक पिघला देगा सारी गर्मी, खटारा कूलर भी रूम में फैलाएगा AC जैसी हवा, मार्च का महीना शुरू हो गया है ऐसे में भीषण गर्मी का मौसम भी धीरे-धीरे बढ़ता जाता है गर्मी का तापमान अप्रैल और मई के समय काफी ज्यादा रहता है ऐसे में हम अपने घर को ठंडा रखने के लिए कई उपाय करते हैं कई लोग कूलर और पंखों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कूलर और पंखे आपके घर को जल्द ही ठंडा नहीं करते और कभी-कभी तो यह काफी पुराने होने के साथ गर्म हवा फैलाते हैं

कई लोगों के घर में AC नहीं होता लेकिन आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने खतरा और पुराने कूलर से भी ताजी-ताजी ठंडी हवा का आनंद ले सकेंगे आपका कूलर भी आपके घर को इतना ठंडा कर देगा जो आपने सोचा भी नहीं होगा इसके लिए आपको एक खास चीज का इस्तेमाल करना है आईए जानते हैं आप कैसे अपने कूलर से ठंडी ठंडी हवा अपने घर में फैला सकते हैं।

यह भी पढ़ें अब सिर्फ 10 मिनट में हाथ-पैर से तुरंत उतरेंगे होली के रंग, इन टिप्स को करें फॉलो और बेफिक्र होकर लें होली का आनंद…

10 रूपए का ये नमक घर को बनाएगा कश्मीर

कई बार ऐसा होता है कि कुछ चीज हमारे घर में होती है लेकिन हमें इनका इस्तेमाल करने के बारे में नहीं पता होता अगर आप भी अपने कूलर से ठंडी हवा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पानी के साथ दो चीज मिलाने की जरूरत होगी यह दोनों ही आपके किचन में आसानी से मिल जाएगी जिसमें से पहले चीज नमक और दूसरी बर्फ है बर्फ और नमक को मिला ने से तापमान माइनस होकर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है जिस वजह से गर्मी आपको परेशान नहीं कर पाएगी और आपके कूलर को आप बिल्कुल AC जैसी हवा में बदल सकते हैं।

यह आपके घर के हर एक-एक रूम को कश्मीर बना देगा इसके लिए आपको कलर में पानी डालते समय बर्फ और नमक को साथ में मिलाकर डाल देना है और अपने कमरों के दरवाजों और खिड़कियों को बंद कर देना है ऐसा करने से आपके कमरे और घर का एक-एक कोना ठंडा हो जाएगा और आपको AC का महंगा खर्चा भी नहीं उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें गर्मियों में कूलर पंखे की छुट्टी कर देगा ये शानदार रंगीन पेंट, घर बैठे मिलेगा AC जैसी ठंडक का एहसास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *